Ticker

6/recent/ticker-posts

राजपुरोहित युवा महासम्मेलन मुम्बई मे (काशीमीरा) में संपन्न, महाराष्ट्र केबीनेट मंत्री राज के पुरोहित व उद्योगपति बाघ सिंह समाज रत्न से सम्मानित हुए ।

राजपुरोहित युवा महासम्मेलन मुम्बई मे (काशीमीरा)  में संपन्न, 
महाराष्ट्र केबीनेट मंत्री राज के पुरोहित व  उद्योगपति बाघ सिंह समाज रत्न से सम्मानित हुए ।


मोदरान ।
जगमालसिंह राजपुरोहित।



मुंबई के काशीमीरा खेतेश्वर आश्रम में राजपुरोहित समृद्धि परिषद के द्वारा आयोजित राजपुरोहित युवा महासम्मेलन ऐतिहसिक रूप से संपन्न हुआ । 
सम्मेलन में दस हजार से ज्यादा युवाओं ने भाग लिया पूरे भारतवर्ष से राजपुरोहित समाज से जुड़े राजनीतिज्ञ , सरकारी अधिकारी , मीडिया क्षेत्र , खेलकूद क्षेत्र से जुड़े समाजबंधु ने सम्मेलन में उद्बोधन देकर युवाओं को अपने अपने क्षेत्र में मार्गदर्शन दिया । 


खेलकूद क्षेत्र से चन्द्रकांता बार वा , मीडिया क्षेत्र से राजस्थान प्रेस क्लब के अध्यक्ष विशनसिंह क्रांति , जगदीश पुरोहित , सुरेश पाडिव एवं रिपोर्टर पिंकी राजपुरोहित , मुंबई कांग्रेस उपाध्यक्ष भंवरसिंह मादा , आहोर विधायक छगन सिंह , पूर्व विधायक शंकर सिंह , बीजेपी नेता जोगेन्द्र सिलोर , हेमन्त , कांग्रेस नेता महावीरसिंह सुकरलाई , विकास अधिकारी नारायण सिंह , प्रशानिक संत राकेश  पुरोहित सिरोही विकास अधिकारी आमेट , विप्र फाऊंडेशन के संस्थापक ओझा ,  खुशबू राजपुरोहित , अशोक रेवतडा , आकाश राजपुरोहित , हीना राजपुरोहित , गोपाल सिंह आऊवा , महिपाल सिंह , हिरसिंह मादा , मुकेश शिवतलाव ने अपने विचार रखे । 
समारोह में उद्योगपति बाघसिंह शिवतलाव एवं महाराष्ट्र कैबिनेट
 मंत्री राज के पुरोहित को 
समाज रत्न से सम्मानित किया ।



 समारोह में समाज के गणमान्य नागरिकों को समाज गौरव से भी सम्मानित किया गया , जिसमें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रिपोर्टर पिंकी राजपुरोहित , जोगिंदरसिंह सिलोर प्रशासनिक विकास अधिकारी राकेश पुरोहित समाजसेवी नरसिंह बारवा भी है । 
राजपुरोहित समृद्धि परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप पुरोहित  जेतपुरा ने खचाखच भरे पंडाल में आत्मानंदजी शिक्षा सारथी योजना का शुभारंभ किया । 
इस निधि से समाज का कोई भी बच्चा विद्यार्थी शिक्षा के अभाव से वंचित नहीं रहेगा । 

इस अवसर पर राजेन्द्रसिंह , सुशील ओझा , अजयराज । पुरोहित , प्रतापभाई रेवदर , मंछाराम कमलसिंह तोलियासर , . भवरसिंह मादा , खेतसिंह मवडी , सोहनसिंह गुड़ाजैतगजी , हिरसिंह मादा , हिम्मतसिंह चांचौड़ी , नटवरलाल पोसितरा , । प्रमोद जसवंतपुरा , पुखराज जसवंतपुरा , रमेश पुरोहित , अमृतलाल पुरोहित , थानाधिकारी अरविंद पुरोहित , नेहल थावला , विठ्ठल महाराज , मनोज सिरोही , सीए बाबू सिंह । सीए , किरणसिंह , बाबूसिंह राजगुरु , सोहनसिंह , जोगसिंह अरविंद वारवा , रामसिंह लोपी , हुकमसिंह खिचन , दिनेश कुमार ओडवाडा , रतनसिंह अश्विन शिवतलाव , । भीकसिंह हरजी बारवा , मोतीसिंह बिठु , जगदीश बसंत , । मोहनसिंह विगरला , अजूनसिंह खाराबेरा , कलयाण सिंह । साकरणा , भवरसिंह ऊण , अनिलसिंह साथू शान्ति लाल बैरठ , हनुमानजी बागरा , मगलसिंह गोविन्दला , मदनसिंह । गुडलाई , मदनसिंह गादाणा , महेन्द्र सिंह सिन्दरली , भंवरसिंह चून्डा , महेन्द्र सिंह डोडू , फूलचंद फुगनी , _ _ अनराजसिंह नोरवा , जसवंत रोड़ा , रामलाल भाबा , पपसा ई माडल , हिटलरसिंह बारवा , अरविंद बारवा , घेवरसिंह नोरवा , रमेश भेटाला , गोपाल मनादर , हनुमान सिंह साथू ,दलपत गोलाना समेत हजारों महिला व पुरुष उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ