Ticker

6/recent/ticker-posts

भगती की कोठी साबरमती एक्सप्रेस के जालौर/मोदरान  पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया

जालौर ( 8अक्टूबर )आज दशहरे के दिन जालौर जिलेवासियों को बडी सौगात मिली । 8अक्टूबर दशहरे पर सवेरे 9:30 बजे जोधपुर भगत की कोटी

से साबरमती एक्सप्रेस ट्रैन को  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था वहीं ट्रेन संचालन केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र शेखावत जी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।एक्सप्रेस ट्रेन के मुख्य अतिथि  केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र शेखावत जी एवं जालोर सिरोही सांसद श्री देवजी पटेल जी,जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार, धनश्याम औझा , हिराचंद भंडारी, हरीसिंह राठौड भी मौजूद रहे ।जालोर 

वासियों को विजयदशमी के पावनपर्व पर व्यापारी वर्ग , आमजनता को नयी सौगात रेल मंत्री द्वारा दिये जाने पर  जालोर पहुंचने पर शहरवासियों और भाजपा युवा मोर्चा परिवार द्वारा आज भव्य स्वागत किया 

ढोल नगाड़ों बजाते हुए जालौर शहरवासियों स्टेशन पहुंचे वहाँ पर ट्रैन डृाईवर समेत स्टाफ एवं युवा यात्री गाडी से संघर्ष समिति के अध्यक्ष हिरा भण्डारी को माला पहनाकर स्वागत किया

  स्वागत कार्यक्रम मे  पायलट व लोकों पायलट को जिला मंत्री भाजपा  अंबालाल व्यास, नगर अध्यक्ष भाजयुमो  सुरेश चौधरी , महामंत्री भीखाराम प्रजापत ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया , स्वागत कार्यक्रम मे मुश्ताक नीलगर , रमेश बारूपाल ,दिनेश बारोट ,  जालमगुर्जर , टीकम माली ,अचल सिंह परिहार ,  धनपत मुथा , मोहन माली , रामलाल प्रजापत , मेहबूब मिस्त्री , सुरेश सोलंकी , रतन सूथार , श्रवण ओड , खेताराम मेघवाल , छगन रामावत , वेलाराम हीरागर , दलपत सिंह गुर्जर  सहित बडी संख्या मे पदाधिकारी गण और कार्यकर्ता उपस्तिथ थे    

    इसी प्रकार जगह स्वागत किया गया था
उसके बाद 10बजे लुनी ,समदड़ी 11बजे, मोकलसर 11:27बजे, जालौर 11:45बजे, बागरा ,12:04 बजे मोदरान, 12:27बजे भीनमाल,12:52बजे रानीवाडा दोपहर 1:20बजे धानेरा, 3:20बजे भीलडी ,4:30बजे पाटना ,5:10बजे महेसाणा और साबरमती 6:35बजे पहुंची ।  
 यह रहेगा टाईम टेबल

यह सप्ताह में 5 दिन तक चलेगी ट्रेन वहाँ भी सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार के दिन चलाया जाएगा 10अक्टूबर से यह ट्रेन भगती कोठी से सवेरे 5बजे रवाना होकर 5:25बजे लुनी,6:16समदड़ी,6:59 मोकलसर,7:25जालौर,7:44मारवाड़ बागरा, 8:03 मोदरान , 8:33मारवाड़ भीनमाल,8:59रानीवाड़ा,9:26धानेरा, 10:30भीलडी,11:41पाटन ,12:25महेसाणा व दोपहर में 1:55 पर साबरमती पहुंचेगी। यह ट्रेन साबरमती से 5:20बजे रवाना होकर अगले दिन सवेरे 3:10बजे भगती की कोठी पहुंचेगी 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ