डॉ. राजपुरोहित को मायड़भाषा सेवा - सम्मान
----------------------------------------
जोधपुर ।
महाराजा मानसिंह पुस्तक प्रकाश एवं शोध केंद्र मेहरानगढ फोर्ट द्वारा सोमवार को राईकाबाग पैलेस में आयोजित एच.एच.महाराजा हनुवंतसिंह स्मृति व्याख्यानमाला - समारोह में राजस्थानी भाषा के युवा कवि एवं आलोचक डॉ. गजेसिंह राजपुरोहित को मायड़भाषा की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं मारवाड़ - जोधपुर के पूर्व महाराजा गजसिंह ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया ।
राजमाता कृष्णा कुमारी जी को समर्पित यह व्याख्यानमाला - समारोह राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य तथा महाराजा गजसिंह जी की अध्यक्षता सम्पन्न हुआ । देश के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चावला ने बतौर मुख्य वक्ता के रूप समारोह में शिरकत की । इस अवसर पर जोधपुर महापौर घनश्याम औझा तथा सूरसागर विधायक सूर्याकांता व्यास विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।
डॉ. गजेसिंह राजपुरोहित विगत बीस वर्षों से राजस्थानी भाषा - साहित्य के श्रेत्र में उत्कृष्ट और उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं । उनकी मायड़भाषा सेवा तथा साहित्य साधना की बदौलत उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया है । जेएनवियू के राजस्थानी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं बाबा रामदेव शोधपीठ के निदेशक डाॅ.राजपुरोहित की राजस्थानी भाषा में कई पुस्तकें एवं शोध पत्र प्रकाशित हो चुके है । अनेक साहित्यिक , शैक्षणिक और सामाजिक संस्थाओं से जुड़े डाॅ. राजपुरोहित को इससे पहले वीर दुर्गा दास राठौड़ अवार्ड, सीरोपाव सम्मान और स्वामी आत्मानंद सरस्वती साहित्य पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं ।
0 टिप्पणियाँ