मोदरान में 18 गांव मेघ परगना क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन
फाईनल मे मडगाव की टीम ने 17 रन से विजय रही ।
मोदरान से जगमालसिंह राजपुरोहित की रिपोर्ट के अनुसार ।
मोदरान मे मेघवाल समाज द्रारा आयोजित 18 गांव मेघ परगना क्रिकेट प्रतियोगिता का शुक्रवार को शाम को समापन समारोह में मुख्य अतिथी रामलाल मेघवाल (पूर्व विधायक जालोर) व अध्यक्षता चीमना राम लुकड़, विशिष्ट अतिथि के तौर पर कपूराराम बॉस बासड़ाधनजी, गोपाल लुकड़ बासड़ाधनजी,जालाराम लुकड़ बासड़ाधनजी, ओटाराम काबा बोरटा, जितेंद्र सेरना, पुखराज चौहान, नोपाराम खेडा, हीरालाल उमावत खेडा, डूंगरमल , दिनेश परमार धानसा, उदाराम भीमपुरा, महेंद्र परमार भीमपुरा, गजराज लोदराउ, बुटाराम सरपंच थलवाड़, मदन भीठोड व सावलाराम चौधरी बैराठ, खीमाराम गुर्जर, अका राम पारंगी, शंकरलाल सोलंकी, दिनेश सोलंकी, रमेश डांगी, उत्तम डांगी, मदन जोगसन, भरत लुंकड मोदरान, मालाराम परिहार बाकरा, जितेंद्र नरसानी, सहीत सैकडो 18 गांव मेघ परगना के गणमान्य नागरिक विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजुद रहे ।
जानकारी के अनुसार प्रतिगोगिता के अंतिम दिन बड़े रोचक मुकाबले हुए जिसमे पहला सेमीफाइनल लूर ओर मडगांव के बीच खेला गया जिसमें मडगांव विजेता रहा
दूसरा सेमीफाइनल बोरटा ओर सैरना के बीच खेला गया और बोरटा विजेता रहा अंत मे फाइनल मैच मडगांव ओर बोरटा के बीच बड़ा रौचक मुकाबला हुआ
जिसमें मडगांव ने 17 रन से विजय रही और टूर्नामेंट का मैन ऑफ द सीरीज कुलदीप गुर्जर को दी गई व फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच भी कुलदीप गुर्जर रहे
मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रामलाल मेघवाल पूर्व विधायक ने बताया कि हार और जीत के दो पहलू होते है खिलाड़ी को कभी हार कर निराश नही होना चाहिए हार से भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है और हमेशा मेहनत करते रहना चाहिए और मेहनत करने वालो की जीत जरूर होती हैं
कार्यक्रम के समापन समारोह में मंच संचालन गोपाल कृष्ण सिंगल लूर ने किया
टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका उदाराम लुकड़ भीमपुरा, रमेश डांगी मोदरान
पुखराज लूर, दुदाराम लूर ने निभाई व कॉमेंट्री के रूप में रामलाल रेवतड़ा व उत्तम डांगी मोदरान
ओर स्कोरर की भूमिका रमेश डांगी रेवतड़ा, अमृत लाल लूर ने निभाई और प्रतिगोगिता का समापन शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न हुआ।
जिसमे कई लोग मौजुद रहे
0 टिप्पणियाँ