जालोर से जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान की रिपोर्ट के अनुसार
जालोर । शहर मे स्थित स्वामी आत्मानंदजी गुरु मंदिर में रविवार को राजपुरोहित समाज का बालिका संस्कार सम्मेलन वेदांताचार्य डॉ . ध्यानारामजी महाराज के सान्निध्य में आयोजित हुआ ।
सम्मेलन में 25 गावो से 486 बालिकाओं ने भाग लिया । ब्रह्मधाम आसोतरा से नवीन पीढ़ी को संस्कारवान और चरित्रवान बनाने के वृहद अभियान की कड़ी में आयोजित शिविर में वेदांताचार्य डॉ . ध्यानाराम महाराज ने बालिकाओं को आचार विचार और व्यवहार के बारे में मार्गदर्शन प्रदान किया ।
उन्होंने संस्कारविहीन शिक्षा के महत्व को शून्य बताते हुए कहा कि वर्तमान समय की अनेकोनेक समस्याओं के मूल में मूल्य और आदर्श विहीन शिक्षा है । जब तक समाज का नैतिक स्तर सुदृढ़ नहीं होगा तब तक समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करना सम्भव नहीं है । उन्होंने कहा कि समाज को सद्मार्ग पर प्रशस्त करना संत समाज का उत्तरदायित्व है और सभी संतों से इसके लिए वृहद जागृति अभियान चलाने का आह्वान किया ।
इस अवसर पर डॉ वेदांताचार्य ध्यानारामजी, दंडीस्वामी देवानंदजी महाराज, शिविर जिला संयोजक लक्ष्मण सिंह भागली सिन्धलां, शिविर संयोजक गोपालसिंह सांकरणा, शिविर सह संयोजक कपूर सिंह भागली पुरोहितान, ट्रस्ट महामंत्री नैन सिंह , सदस्य गोपाल सिंह सांकरणा
महेंद्र सिंह शंखवाली कैलाश सिंह सांकरणा, हनुमान सिंह बिठू, नाहर सिंह रायथल , नारायणसिंह, जितेंद्रसिंह अगवरी , कल्याण सिंह कुंडली, सुरेंद्र सिंह नोरवा, गणपत सिंह, प्रियंका उण, दीपिका सांकरणा , डिम्पल भागली , जबर सिंह, अरविन्द सिंह , जुहार सिंह शंखवाली, प्रकाशसिंह, मनीषसिंह, सांकरणा , नरपतसिंह बिछावाड़ी , ललित सिंह खीचंन सत्तुसिंह रियांबड़ी , लाल सिंघ गोविंदलाव , बलदेवसिंह सांथू, अशोकसिंह रायथल , दिनेशसिंह, प्रवीणसिंह हरजी, लीला कँवर नोरवा, जबरसिंह उण, भोपाल सिह गोविंदलाव, नारायण सिंह सांकरणा, महिपाल सिंह सांकरणा सरपंच , गोरधनसिंह भागली, भलसिंह भागली, एवं अन्य सैकडो बुजुर्ग माताए बहिने मौजूद रही।
इस सम्लिमेलन बालिका शिविर मे 486 बालीका 25गावो से आई।भामाशाह तूफान सिंह सांकरणा , नारायण सिंह सांकरणा , चंपालाल सांकरणा , उम्मेद सिंह सांकरणा, सत्यदेव सिंह कालूड़ी,महिपाल सिंह सांकरणा सत्तुराज रियांबड़ी सहित कई समाज बंधु मौजुद रहे।
0 टिप्पणियाँ