मोदरान मे बिना डॉक्टर का आदर्श चिकित्सालय, कंपाउंडर व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के भरोसे मरीज। ग्रामीणो ने उग्र आंदोलन की चेतावनी ।
जगमालसिंह राजपुरोहित
मोदरान / जालोर ।
जालोर जिले के जसवंतपुरा पंचायत समिती के मोदरान गांव के आदर्श राजकिय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक का पद रिक्त होने से आये दिन यहा पर आने वाले मरीज अपने इलाज के दर दर की ठोकरे खाकर नीम हकीम, झोला छाप, व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीओ से जान जोखीम मे डाल कर इलाज करवाना पड रहा है।
वही ईन कर्मचारीओ व झोला छाप डॉक्टरो से इलाज नहीं होने पर 40 किलोमीटर दुर जालोर, भीनमाल या गुजरात जाना पडता है ।
वही मोदरान गांव सहीत आस पास के चालीस गावों की ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को पिछले कई सालों से मोदरान गांव के आदर्श राजकिय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक का पद रिक्त होने से मेल नर्स, कम्पाडरो के भरोसे ईलाज करवाना पड रहा है।
मोदरान मे गुरुवार को दोपहर एक बजे एक दुर्घटना में घायल तीन युवकों का स्थानीय चिकित्सालय में लेकर आये लेकिन चिकित्सालय में कार्यरत लापरवाह कर्मचारीओ ने मरहम पट्टी तक नहीं करने पर ब्लॉक चिकित्सा अधीकारी को ग्रामीणों ने अवगत करवाया ।
वही चिकित्सालय में 108 एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध होने के बावजूद नहीं उपलब्ध करवाया वही तीन युवकों को घायल होने के बावजूद ईलाज व मरहम पट्टी तक नहीं करने पर भीनमाल रैफर किया गया
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि इस चिकित्सालय में लंबे समय से कई वर्षों से एक जगह कार्यरत मेल नर्स व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की तानाशाही वह लापरवाही के चलते आम ग्रामीण व मरीज परेशान रहते है।
इस संबंध में ग्रामीणों ने कई मरीजों ने भी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी व जिला चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराया लेकिन आज तक इस चिकित्सालय में कोई भी कार्रवाई नहीं करवाई करवाया जा रहा है। जिससे इन कर्मचारियों के हौसले बुलंद है ।वही कार्यवाही नहीं होने पर ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है ।
इनका क्या कहना -
🔴मोदरान गांव में लंबे समय से स्थानीय चिकित्सालय में डॉक्टर का पद रिक्त होने की वजह से यहां पर आने वाले मरीजों को भारी परेशानी होती है। वही मरीजो को ईलाज के अन्यत्र स्थान पर जाना पडता है ।
-रत्तन सिंह सोढा
ग्रामीण, मोदरान।
🔴मोदरान मे लम्बे समय से चिकित्सालय में कार्यरत मेल नर्स कम्पाडर व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीओ की लापरवाही मनमानी व कई वर्षों से एक ही जगह लगे हुए हैं जिससे मरीजो के साथ खिलवाड कर रहे है। वही समय पर चिकित्सालय में कार्यरत नहीं रहते है ।
दलपत सिंह राठौड
किसान, मोदरान ।
🔴मोदरान मे डॉक्टर नही होने की वजह से मैने अपने उच्च अधिकारीयो को अवगत करवा दिया वैसे भी जालोर जिले मे डॉक्टरो की कमी चल रही है, मैने पुर्व मे रामसीन से एक चिकित्सक को लगवाया गया था लेकिन राज्य सरकार के डेपुटेशन रद्द करने के बाद हटा दिया है। जब भी चिकित्सक राज्य सरकार लगवायेगी तब लगा दिया जायेगा।
ड्रा दिलीप सिंह
ब्लॉक चिकित्सा अधीकारी
जसवंतपुरा (जालोर)
0 टिप्पणियाँ