जालोर जिले से रेल सेवा के विस्तार की मांग

नई ट्रेनों व मोदरान स्टेशन पर यात्री सुविधाओ के लिए श्री आशापुरी माताजी संघर्ष समिती ने भेजा रेल मंत्री को ज्ञापन
जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान ।
जालोर। जिले में रेल सुविधाओ को विस्तार करवाने के लिए मांग कि गई है। इसको लेकर हरीसिंह राठौड सक्रीय आरटीआई कार्यकर्ता ने तथा श्री आशापुरी माताजी संघर्ष समिती, समदडी भीलडी रेल संघर्ष समिती व अन्य कई संगठनों केंद्रीय रेल मंत्री, रेल राज्य मंत्री, रेलवे महा प्रबंधक, व मंडल रेल प्रबंधक सहीत जालोर- सिरोही सांसद देवजी भाई पटेल को ज्ञापन भेजा है।
ज्ञापन में बताया है कि मोदरान रेलवे स्टेशन पर दोनों प्लेटफार्म को हाई लेवल बनाने व प्लेटफार्म पर कोच डिस्प्ले बोर्ड लगवाने वही अधूरे पड़े दोनों प्लेटफार्म नम्बर पर साईड दिवार नहीं होने के कारण हमेशा बच्चो के गिरने का डर रहता हैं उसे जल्दी से साईट दिवार का निर्माण किया जाए व अधुरे पडे प्लेटफॉर्म 1 व 2 का निर्माण कार्य को पुरा किया जाए।
प्लेटफार्म नम्बर 2 पर पीने के पानी की व्यवस्था की जाए व यात्रिओ के बैठने के लिए कुर्सी व्यवस्था की जाए। रेल्वे पार्किंग स्थल पर हाई मास्क लाईट लगवाई जाये जिससे रात में आने जाने वाले यात्रिओ तथा वाहनो को सुविधा मिल सके।
ATVM मशीन लगवाई जाये व POS मशीन PRS काउन्टर पर उपलब्ध करवाई जाये ।
फेरे बढाने व ट्रेनो का विस्तार करवाने बाबत् बिकानेर – दादर ट्रेन 12489 / 12490 सप्ताह में दो दिन चलती हैं इसमें यात्री भार बहुत अधिक हैं और हमेशा वेटिंग रहती हैं इस ट्रेन को प्रतिदिन चलाया जाए ।
सालासर सुपर फास्ट ट्रेन 22421 / 22422 ट्रेन का विस्तार गांधीधाम या साबरमती तक किया जाए जिससे जालोर, भीनमाल व पाटन बनासकाठा भुज जिले के लोगो के दिल्ली के लिए सीधी सुविधा मिल जाएगी अभी यह ट्रेन 15 घण्टे जोधपुर यार्ड में खडी रहती हैं ।
गांधीधाम से जोधपुर 22484 / 83 का विस्तार जयपुर तक किया जाए जिससे विद्यार्थियों व्यापारियों मजदुरो को राज्य की राजधानी जयपुर जाने की सुविधा मिल सके अभी यह ट्रेन जोधपुर यार्ड में 12 घण्टे खडी रहती हैं । हुबली से हिसार नई ट्रेन वाया जलगाँव , सुरत , अहमदाबाद , पाटन , भीलडी , समदडी , जोधपुर मेडता , रतनगढ , चुरु
जोधपुर – चेन्नेई नई ट्रेन वाया समदडी भीलडी पाटन होकर चलाई जाए ।
गांधीधाम – कटरा नई ट्रेन वाया भीलडी , समदडी , जोधपुर . चुरु , जालन्धर मार्ग होकर संचालन किया जाए । जोधपुर से सुबह 11 : 00 बजे नई लोकल ट्रेन धानेरा, भीलडी तक शुरु कि जाए ताकि दोपहर में जोधपुर से भीलडी मार्ग के बीच छोटे स्टेशनो से यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सके ।
ट्रेन संख्या 14803 का समय भगत की कोठी से शाम को 4 : 00 बजे रखा जाए एवं ट्रेन संख्या 14804 का समय अहमदाबाद से सुबह 8 : 00 बजे रखा जाए ताकि जोधपुर पर मण्डोर एक्सप्रेस से मिलान हो सके जिससे जयपुर – दिल्ली जाने में सुविधा मिलेगी ।
ट्रेन संख्या 74837 जोधपुर – पालनपुरा डेमु ट्रेन को जोधपुर से शाम को 4 बजे चलाया जाए व पालनपुर – जोधपुर डेमु ट्रेन 74838 को पालनपुर से रात को 3 बजे चलाया जाये जिससे भीलडी पाटन बनासकाठा जालोर के लोगो को हरिद्वार जाने में बाडमेर – हरिद्वार ट्रेन का मिलान समदडी जक्शन पर हो सके और
ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को हरिद्वार जाने की सुगम सुविधा मिल सके ।
ट्रेन संख्या 14820 साबरमती – भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन का समय साबरमती से दोपहर ढाई तीन बजे रखा जाये जिससे मेहसाणा, पाटन, पालनपुर, धनेरा आदि शहरो से आने जाने वाले मरीज समय पर अपने घर पहुचने की सुविधा मिल सके ।
बाडमेर / जोधपुर – बैंगलोर नई टेन वाया समदडी पाटन कल्याण पुणे मार्ग से होकर चलाई जाए जिससे जोधपुर जैसलमेर बाडमेर जालोर व गुजरात के लाखो व्यापारियों को आने जाने में सुविधा मिल सके ।
नवजीवन एक्सप्रेस 12655 / 12656 का विस्तार जोधपुर या जैसलमेर तक किया जाए जिससे दक्षिण भारत में जाने के लिए सुविधा मिल जाए जिससे रेलवे को भी राजस्व आय की बढोतरी होगा और यात्री सुविधाओ के मध्यनजर रखते हुए इस मांग पर यात्री सुविधा विस्तार करवाने के लिए मांग किया हैं।
0 टिप्पणियाँ