Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदरान में दस दिवसीय निशुल्क आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर।

मोदरान में दस दिवसीय निशुल्क आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर।




निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर  में उमड़ा मरीजों का जन सैलाब।



मोदरान न्यूज ।
जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान।



 स्थानीय श्रीमती  फाऊदेवी तिलोकचंद जैन रतनपूरा  आदर्श राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय परिचर  में गुरुवार आयुर्वेद विभाग राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित  हुए दस दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में पांचवें  दिन भी रोगियों का ताता लगा रहा ।
 डॉ . मुकेश कुमार के बताया की सोमवार को दोपहर एक बजे तक शिविर मे 180रोगीयों की जांच एंव परामर्श  एवम् निशुल्क दवाई  दी गई तथा  35 रोगियो के अर्श,  भगंदर आदी रोगीयों के आपरेशन डॉक्टर भरत सुथार  सर्जन द्वारा सार सूत्र विधि सेकिये गए।


  शिविर प्रभारी डॉक्टर रामेश्वर गोतम ने बताया कि
 पंचकर्म थैरेपी की गई जिसमें कमर दर्द , सायटिका , सरवाइकल व घुटने दर्द का उपचार किया गया ।
इस मोके पर  डॉक्टर राकेश शर्मा,  डॉक्टर  राधेश्याम गुप्ता, डॉक्टर  भवानी राजपुरोहित, डॉक्टर भावना शर्मा ,  डॉ श्रीराम,  डॉक्टर मुकेश कुमार  , डॉक्टर मितुल मुंडा  सहित कई आयुर्वेद चिकित्साधिकारी, कर्मचारीओ व    ग्रामीणों ने अपनी सेवाए शिविर में दि गई अब तक शिविर में कुल 980 रोगी लाभान्वित हुए


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ