Ticker

6/recent/ticker-posts

सरपंच चुनाव को लेकर नून ग्रामपंचायत में बजा बिगुल,हमीरसिंह मानावत ने भरी हुंकार

सरपंच चुनाव को लेकर नून ग्रामपंचायत में बजा बिगुल,हमीरसिंह मानावत ने भरी हुंकार



मोदरान न्यूज ।
निकटवर्ती नून ग्रामपंचायत में सरपंच चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है, जिसमे हमीरसिंह मानावत ने धारेश्वरजी व करणी माँ के श्रीशरणों से आशीर्वाद लेकर नून व नरपुरा गांव के ग्रमीणों,युवाओं और महिलाओं से जनसम्पर्क कर आशीर्वाद लिया।




    हमीरसिंह मानावत ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि गाँव के गरीबों के हक लिए आवाज उठाते आये है। शासन की योजना के पात्र हितग्राहियों को फायदा दिलाने की वादा किया। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों, युवाओं और महिलाओं के सहयोग से चुनाव लड़ रहा हूँ। आज तक गाँव के लिए जो काम किया है उसके आधार पर ग्रामीणों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। 


उनका दावा है कि गाँव की जनता हमेशा विकास और गरीबों की हक की लिए आवाज बुलंद करने वाले और विकास कार्यो के बारे में अच्छे से वाकिफ है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जनता का आशिर्वाद आज तक मिलते आया है और मिलते रहे तो नून ग्राम पंचायत को स्वच्छता, विकास, शिक्षा के साथ साथ सभी मामलें में सबसे आगे रखने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि सरकार के योजानाओं का लाभ गरीब और सभी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना पहली प्राथमिकता रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ