मोदरान गांव में मूलभूत सुविधाओं को लेकर भूख हड़ताल
चौथे दिन भी भुख हडताल जारी
मोदरान न्यूज ।
जगमालसिंह राजपुरोहित।
स्थानीय श्री आशापुरी चौराहा पर शनीवार से लगातार गांव में मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर ग्रामीणों ने धरना व भूख हड़ताल जारी है इससे पूर्व चौथे दिन भी ग्रामीण भुख हड़ताल पर थे इस संबंध में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर तहसीलदार उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भेजा है
ज्ञापन में ने बताया है कि मोदरान गांव, मोदरान की ढाणी व रेलवे स्टेशन पर बिजली, पानी, सड़क चिकित्सा सुविधा व कई तरह की जन समस्याओं के समाधान के लिए सोमवार से आमरण अनशन भुख हड़ताल पर पीरसिंह राजपुरोहित, भवरसिंह जागरवाल, हरीसिंह व कांतीलाल मेघवाल बैठे हैं और इस मौके पर कार्मीक अनशन पर दुर्गसिंह राजपुरोहित रामसिंह, अर्जुन सिंह राजपुरोहित राजु विश्नोई, पांचाराम, अशोक सिंह जैतावत फुलाराम दमामी शंभु सिंह राठौड़, गिरधारी सिंह राजपुरोहित सरपंच, कन्यालाल बोराणा जगमालसिंह राजपुरोहित मेवाराम सोलंकी सहित सैकड़ों ग्रामीण धरने पर बैठे हैं
उन्होने बताया कि मोदरान गांव में पीने का पानी पिछले एक माह से अव्यवस्थित सप्लाई हो रही है वही मोदरान गांव में बिजली के तार व खम्भे भी अव्यवस्थित व जर्जर लगे हुए हैं और पोल आवश्यकता से अधिक कर्मचारीओ की मन मर्जी से लगे हैं और मीटर रिडीग सही व नियमित नहीं लिया जा रहा है ईस तरह गांव मे लाईनमेन कोई भी फाल्ट होने पर हेल्पर को भेज कर लोगो से एक मामुली जम्पर तार ठीक करने के तीन सौ रुपये लेता है वही गाव मे सडक मार्ग पर दोनो और कई जर्जर विद्धुत पोल व स्पोट वॉयर लगे हुए हैं और सडक मार्ग पर अतिक्रमण के साथ जगह जगह जगह गड्ढे हो चुके हैं लेकिन प्रशासन मौन है
वही गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र आयुर्वेदिक औषधालय पशु चिकित्सालय में डॉक्टर का पद कई माह से रिक्त है ।
वही मोदरान गांव में निजी या सरकारी बस भी जालोर भीनमाल व जसवंतपुरा जाने के लिए नियमित रूप से नहीं आ रही है ग्रामीणों को मजबूरन में अपना निजी वाहन लेकर जाना पड़ता है ग्रामीणों ने रोडवेज बस शुरू करने की मांग की है और ग्रामीणों ने बताया है कि अगर हमारे गांव में मूलभूत सुविधाओं की समस्या का समाधान नहीं किया तो हम आमरण भूख हड़ताल पर रहेंगे
इनका कहना -
मोदरान गांव में बिजली, पानी, चिकित्सा आदि मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर हम धरना दे रहे है। ग्राम में जलापूर्ति व्यवस्थित रुप से नही हो रही है। आखिर क्यों ग्राम में चिकित्सक नही है। इन समस्याओं के समाधान के लिए हम अनशन पर बैठे है।
भवरसिंह जागरवाल ग्रामीण, मोदरान।
तकरीबन चार-छः माह से ग्राम में मूलभूत समस्याएं बनी हुई है। बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा सहित ग्राम में घूम रहे आवारा पशुओं के लिए प्रशासन द्वारा कोई प्रयास नही किया जा रहा है। जब तक हमारी मांगों पर सरकार कोई उचित कदम नही उठाती है, तब तक धरना जारी रहेगा।
पीरसिंह राजपुरोहित, सामाजिक कार्यकर्ता, मोदरान
हम जल्दी बिजली की रिडिंग लेने के लिए प्रतिदिन लाइनमैन को टैली करने के लिए भेजते हैं और कहीं पर भी कोई भी फोल्ड होता, तो तुरंत समाधान करने का प्रयास करते हैं ।
फिरोज अख्तर, सहायक अभियंता विद्युत विभाग, डिस्कॉम रामसीन।
0 टिप्पणियाँ