खबर का असर
मोदरान में सभी ट्रेनों का ठहराव हुआ, यात्रीओ को राहत
जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
उत्तर पश्चिमी रेलवे के अजमेर पालनपुर खंड पर भीमाना- मावल स्टेशनों के बीच पैच डबलिंग कार्य शुरू करने के लिए 6 फरवरी 2020 तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण वाया समदड़ी- भीलड़ी- पाटण रेल मार्ग से डायवर्टेड ट्रेनों का मोदरान रेलवे स्टेशन पर रेलवे संघर्ष समिति मोदरान, आशापुरी माताजी संघर्ष समिति मोदरान व विभिन्न समाचार पत्रों व चैनलो खबर और मांग को देखते हुए मोदरान स्टेशन पर अतिरिक्त ठहरा प्रदान किया गया है। जिससे लाखों यात्रीओ को मोदरान स्टेशन पर पीने के पानी, चाय व अल्पहार की सुविधाओ का लाभ मिल रहा है ।
सभी संगठनों ने रेलवे के सभी अधिकारीओ को मोदरान स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव करने के लिए धन्यवाद अर्पित किया गया।
0 टिप्पणियाँ