सांथू : मोमाज़ी की भजन संध्या का आयोजन, जमकर झूमें श्रद्घालु
उम्मेदसिंह राजपुरोहित सांथू।
जालौर। सांथू गांव में राजपुरोहित अन्दाणी परिवार की ओर से बीती रात दशम को बागरा रोड स्थित अन्दाणीयो के धिबड़ा में श्री मोमाजी बापजी की भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मोमाजी का अलौकिक श्रृंगार कर पुष्प व गुलाल वर्षा के साथ प्रसाद का भोग लगाया गई।
सैकडो लोगो की उपस्थिति में जयकारों के साथ अखंड ज्योत प्रज्वलित करने के बाद गणेशजी, वीर जुझार मोमाज़ी व माता सती की वंदना के साथ शुरू हुई भजन संध्या में गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन सुना कर करीब चार घंटे तक मोमाजी के भक्तों को व ग्रामवासियों को भक्तिरस में डुबकी लगवाई। आयोजन समिति के उम्मेद सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में भजन गायक नीता नायक एण्ड पार्टी व अंकुश गहलोत ने एक से बड़कर एक कहीं भजनों की प्रस्तुति दी।
0 टिप्पणियाँ