Ticker

6/recent/ticker-posts

मोक स्कुल को क्रमोन्नत करने के लिए ग्रामीण प्रतिनिधि मंडल मिला पुर्व मंत्री से --------------------------

मोक स्कुल को क्रमोन्नत करने के लिए ग्रामीण प्रतिनिधि मंडल मिला  पुर्व मंत्री से 
--------------------------

जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान 

मोदरानजालोर जिले के ग्राम पंचायत रेवत ते  गांव मोक के ग्रामीणों ने विद्यालय  क्रमोन्नत करने के लेकर पुर्व मन्त्री रतन देवासी  से मिले।
ग्रामीण सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने  बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का कुल नामाकन 242 है ओर कक्षा आठ मे भी अच्छा नांमाकन है।आठवी के बाद  उच्च शिक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को पढने कि सुविधा न होने पर विद्यालय छोडने  के लिए विवश है।   बताया गया कि  ईस विद्यालय को क्रमोन्नत करवाने के लिए हम 2019 से प्रयास कर रहे।
 मोक से छात्र छात्राओं के आठवी करने  के  बाद आस पास दुर-दराज पढने  जाना पडता है।
गांव मोक की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को राजकीय सीनियर स्कुल मे क्रमोन्नत  किया जाए।
       इस सम्बध मे ग्रामीणों की ओर से ग्राम पंचायत 2019 से  प्रयासरत है लेकीन सरकार की  ओर प्रशासन  घ्यान नही दे  रही है।
   
    
 ग्रामीण गोपालसिह व अमरसिह 
 ने बताया कि हमारे  गांव की पहली मांग है कि इस विद्यालय को क्रमोन्नत कर उच्च माध्यमिक  विद्यालय मे किया जाए।
   भारताराम देवासी धानसा ने  बताया कि इस  स्कुल क्रमोन्नत करने पर गांव मे बालिका शिक्षा को बढावा मिलेगा । 
 
  इस सम्बध मे पूर्व  मन्त्री रतन देवासी  ने भरसक प्रयास  व सहयोग करने का कहा  
 जबरसिह राठौड, सुरेन्दरसिह राजपुरोहित, भारताराम देवासी घानसा, लालसिह राठौड़, अमरसिह, गोपाल सिह  सहित अन्य  कई जन ग्रामीण मौजुद  थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ