*होली से पहले रेलवे द्वारा छोटे छोटे स्टेशनों के यात्रियों के सफर के लिए चलाई जा रही जोधपुर से पालनपुर डेमु एक्सप्रेस ट्रेन आज व कल रात्रि को जोधपुर से पालनपुर के बीच रद्द रहेगी जिससे यात्रियों को आवागमन में होगी भारी परेशानी**

JALORE SIROHI Online
0
जोधपुर पालनपुर डेमु एक्सप्रेस ट्रेन दो दिन बंद रहने से यात्रियों को होगी भारी परेशानी 

जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान जालोर।


जोधपुर/जालोर| जोधपुर मंडल के समदड़ी-भीलड़ी -पालनपुर रेल मार्ग चलने वाली एक मात्र यात्री ट्रेन संख्या 14893 जो  समदड़ी-भीलड़ी रेल मार्ग के हर स्टेशन पर ठहराव करती हुई पालनपुर जाती है जो आज 14 मार्च व15 मार्च को शाम को जोधपुर से पालनपुर के बीच तकनीक कारणौं की वजह से प्रस्थान नहीं करेगी वहीं सुबह वापसी में यह ही ट्रेन संख्या 14894   कल 15 व 16 मार्च को सुबह पालनपुर से जोधपुर के बीच  प्रस्थान नही करेगी।

जिससे होली के ईस पावन पर्व पर छोटे छोटे स्टेशनों के यात्रियों के लिए  अतिरिक्त यात्री ट्रेन सुविधा तो उपलब्ध करना दुर की बात है लेकिन जो मात्र एक ट्रेन जोधपुर व पालनपुर के बीच समदड़ी भीलडी रेल मार्ग पर छोटे छोटे स्टेशनों के यात्रियों के लिए चल रही थी उसे भी दो दिन के लिए रद्द कर देने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
 रेलवे अधिकारियों को जोधपुर से भीलडी तक ईस रुट पर अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों की आवाजाही रहेगी तो यात्रियों की सुविधा के लिए कोई भी विकल्प सुविधा के लिए जोधपुर साबरमती एक्सप्रेस या अन्य ट्रेन का ठहराव दो दिन के लिए समदड़ी-भीलड़ी रेल मार्ग के सभी स्टेशनो पर देना चाहिए अगर ठहराव नहीं दिया तो दो दिन के लिए छोटे छोटे स्टेशनों के यात्रियों को आवागमन में बहुत भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ सकता हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)