Ticker

6/recent/ticker-posts

मदुरै जोधपुर मदुरै स्पेशल ट्रेन 14 को होगी संचालित प्रवासी बन्धुओं के लिए एक और स्पेशल ट्रेन समदड़ी-भीलड़ी रेल मार्ग पर होकर मदुरै से जोधपुर के बीच पहली बार संचालित होगी स्पेशल ट्रेन

मदुरै जोधपुर मदुरै स्पेशल ट्रेन 14 को होगी संचालित 

प्रवासी बन्धुओं के लिए एक और स्पेशल ट्रेन
 समदड़ी-भीलड़ी रेल मार्ग पर होकर मदुरै से जोधपुर के बीच पहली बार संचालित होगी स्पेशल ट्रेन 
जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान 

मोदरान न्यूज। दक्षिण रेलवे ने ग्रीष्म ऋतु के दौरान अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए निम्नलिखित विशेष रेलगाड़ियां ट्रेन नंबर 06067/06068 मदुरै भगत की कोठी - मदुरै सुपर फास्ट स्पेशल की एक सेवा चलाई जा रही है।

ट्रेन संख्या 06067 मदुरै भगत की कोठी सुपरफास्ट स्पेशल 14 अप्रैल को मदुरै से 10.45 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन भीलडी रानीवाड़ा भीनमाल मोदरान जालोर मोकलसर समदड़ी होते हुए 12.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 06068 भगत की कोठी -मदुरै सुपरफास्ट स्पेशल 17 अप्रैल, 2025 (गुरुवार) को भगत की कोठी से सुबह 05.30 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 08.30 बजे मदुरै पहुंचेगी। इस ट्रेन में 12 एसी थ्री टियर कोच, 6 एसी श्री टियर इकॉनमी कोच और 2 लगेज सह ब्रेक वैन होंगे।

यह ट्रेन मदुरै से चल कर डिंडीगुल, त्रिची, वृद्धाचलम, विल्लुपुरम, चेंगलपट्टू, ताम्बरम, चेन्नई एग्मोर, सुल्लुरपेटा, गुडूर, नेल्लोर, ओंगोल, विजयवाड़ा, खम्माम, वारंगल, बल्हारशाह, चंद्रपुर, वर्धा, धनमंडल, बडनेरा अकोला, मल्कापुर, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, उधना, अंकलेश्वर, वडोदरा, आनंद साबरमती महेसाना पाटन भीलडी रानीवाड़ा भीनमाल मोदरान जालोर मोकलसर समदड़ी स्टेशनों पर रुकते हुए भगत की कोठी पहुंचेगी। उक्त ट्रेन के लिए मदुरै से
उत्तर भारतीय यात्री सेवा संघ के प्रेसिडेंट अरुण कुमार राजपुरोहित , वाईस प्रेसिडेंट गोख सिंह परमार, सैक्रेटरी अशोक कुमार जीरावाला, वाईस सैक्रेटरी नेमीचंद जैन, कोषाध्यक्ष रमेश राजपुरोहित , सह कोषाध्यक्ष उदाराम वैष्णव सहित कई सदस्यों की मेहनत से यह ट्रेन संचालित किया जा रहा है।
मदुरै से जोधपुर वाया समदड़ी जालोर भीलडी रेल मार्ग पर पहली बार यात्री ट्रेन संचालन के लिए राजस्थान से हिरा चंद भंडारी यात्री गाड़ी संघर्ष समिति जालोर के अध्यक्ष,जालोर से रतन सिंह सोढा अध्यक्ष, जगमाल सिंह राजपुरोहित उपाध्यक्ष श्री आशापुरी माताजी रेल संघर्ष समिति व भीनमाल से माणक भंडारी संहित कई संगठनों व कार्यकर्ताओ ने उत्तर भारतीय प्रवासी यात्री सेवा संघ को बधाई और शुभकामनाएं के साथ कहा की ईन सभी कार्यकर्ताओं की पिछले 12 साल के संघर्ष के बाद पहली बार एक ट्रेन जो मदुरै से जोधपुर के लिए वाया समदड़ी जालोर भीलडी रेल मार्ग पर होकर चलाई जा रही है। और ईस ट्रेन के जल्द से जल्द फैरे बढाकर नियमित रूप से संचालित किये जाने के लिए मदुरै व्यापार मंडल व संगठन कार्यकर्ताओ ने मंडल रेल प्रबंधक व महाप्रबंधक सहित रेलमंत्री को ई मेल का तत्काल प्रभाव से मांग स्विकृत करने की मांग की है। इस ट्रेन के संचालन के दक्षिण रेलवे का सराहनीय क़दम से प्रवासी बन्धुओं को राजस्थान से सीधी ट्रेन संचालन को लेकर धन्यवाद अर्पित किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ