Ticker

6/recent/ticker-posts

भीनमाल के पास प्रेमी युगल ने ट्रेन आगे कुदकर की आत्महत्या

भीनमाल के पास प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

मोदरान न्यूज
23/06/2016.
(भीनमाल). समदड़ी-भीलड़ी रेलखण्ड पर खानपुर गांव  के समीप लेदरमेर भीनमाल रेल मार्ग पर गुरुवार को  सूबह मालगाड़ी के आगे कूदकर एक प्रेमीयुगल ने आत्महत्या कर ली।
ये यूगल दो दिन से यह घर से लापता थे। गुरुवार को सुबह रेल पटरी पर दोनों के शव पड़े मिले। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं मृतकों के शव पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस ने मृग दर्ज कर जांच शुरू कर दी। प्राप्तजानकारी के  अनुसार निकटवर्ती चांदुर गांव निवासी भावना (13) पुत्री ईसराराम भील अपने ननिहाल सिणधरा में अपने मामा के पास रहती थी। सिणधरा गांव में ही भावना कमठे के काम पर जाती थी। दूसरी ओर से तवाव निवासी अर्जुनरामम (20) पुत्र भैराराम मेघवाल बाईक पर सिणधरा में कमटे के काम पर जाता था। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। मंगलवार शाम को भावना व अर्जुनराम सिणधरा से लापता हो गए थे। गुरुवार सुबह रेल से कटकर दोनों ने आत्महत्या कर दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ