Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदरान: देश मे 4G की सेवा शुरु हो गई है जबकी मोदरान मे एयरटेल की 3 G सेवा एक महिने से ठप ,उपभोक्ता परेशान*

*मोदरान: देश मे 4G की सेवा शुरु हो गई है जबकी मोदरान मे  एयरटेल की 3 G सेवा एक महिने से ठप ,उपभोक्ता परेशान*

*मोदरान न्यूज*
*✍��जेजे राजपुरोहित*
स्थानीय रेलवे स्टेशन सहीत आस पास के क्षैत्र मे भारती एयरटेल की थ्री जी ईन्टरनेट सेवा पिछले एक महिने से ठप्प पडी होने से आम एयरटेल कस्टमरो को भारी परेशानी हे रही है जबकी देश में कई जगह पर 4G की सेवा शुरु हो चुकी है
  मिली जानकारी के अनुसार मोदरान गॉव मे एयरटेल कम्पनी का टॉवर तो लगा हुआ है लेकिन कम्पनी की ओर से कई उपभोक्ताओ के शिकायत करने के बावजुद आशवासन  के अलावा कुछ नही मिल रहा है लोगो ने एयरटेलव की सर्विस खराब होने बावजुद ठीक नही होने पर कई कस्टमरो ने एन एम पी पोर्ट आउट कर दुसरी कम्पनी मे जा रहे है
एक कस्टमर ने अपने परिवारजन व मित्रो के दस बारह नम्बरो को एन एम पी कर दुसरी कम्पनी जॉईनीग कर दिया है  वही एयरटेल कस्टमर केर मे कॉल करने पर कस्टमरो को संतोषप्रद जवाब भी नही दिया जाता है वही रठा रठाया जवाब दिया जाता है कि चौबीस से अडतालिस घन्टे मे सर्विस में सुधार हो जायेगा लेकिन पिछले एक महिने से भी ज्यादा समय से एयरटेल की सेवा क्षैत्र मे सुशारु रुप से नही चल रही है
मोदरान स्टेशन के विक्रम धरी ने बताया की मैने 292 रुपये का एक महीने का 3G पैक एक जीबी दिन व एक जीबी रात का ईन्टरनेट पैक करवाया लेकिन मोदरान स्टेशन पर 2G भी बडी मुश्किल से चल पा रहा है जबकी कस्टमर केर पर कॉल करने पर भी कोई संतोषप्रद जबाव नही मिल पा रहा है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ