Ticker

6/recent/ticker-posts

गाजे बाजे के साथ मोदरान से बाबा के दरबार रामदेवरा पैदल संघ रवाना MODRAN NEWS JJ RAJPUROHIT

गाजे बाजे के साथ मोदरान से बाबा के दरबार रामदेवरा पैदल संघ रवाना
MODRAN NEWS
JJ RAJPUROHIT
18August
मोदरान
स्थानीय श्री आशापुरी माताजी  मंदिर से लोक देवता बाबा रामदेव पीर रामदेवरा के लिए बुधवार को गाजे बाजे के साथ रामदेवरा पैदल यात्रा संघ मोदरान द्वारा श्री आशापुरी माताजी  से रामदेवरा के लिए लगभग  पचास जातरुओ का पैदल जत्था   रवाना हुआ
        मिली जानकारी के अनुसार पैदल यात्रा संघ मे शामिल मलाराम सोलंकी अकाराम पारंगी पांचाराम ईश्वरलाल शंकर अमराराम जितेन्द्र जोगसन. सुरेश हरिजन गोकाराम पाउआ रमेश कुमार राणा प्रागाराम रकबाराम ढोली आदि  जातरुओ का आज पैदल यात्रीयो का संघ रवाना हुआ। संघ मे खाने पिने का सामन साथ मे व्यवस्था कि गई है। वही संघ के रवानगी के समय मौके पर उपस्थित मोदरान ग्राम पंचायत सरपंच गिरधारीसिह गंगासिह राठौड़ लाखाराम पारंगी. अर्जुन सिह राजपुरोहित जेतसिह राठौड़ रुपाराम ढोली रतनसिह सोढा मेवाराम सोलंकी सहीत सैकडो ग्रामवासीयो ने पैदल यात्रा संघ को आशीर्वाद देकर रवाना किया यह संघ देश मे सुख शान्ती व खुशहाली की कामना के लिए रवाना हुआ ये संघ मोदरान से रामदेवरा 350किलोमिटर दुरी पांच दिन पुरी करेगे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ