Ticker

6/recent/ticker-posts

सुमेरपुर से तखतगढ मार्ग* *पाली जिला मुख्यालय को जाने वाली सडक क्षत्तीग्रस्त*

*सुमेरपुर से तखतगढ मार्ग*
*पाली जिला मुख्यालय को जाने वाली सडक क्षत्तीग्रस्त*

*मोदरान न्यूज.*

*राजस्थान के पाली जिले से जुड़े हुए गांव तखतगढ़ से सुमेरपुर की और जाने वाला यह मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्थ हो चुका है, इस मार्ग पर आवागमन एवं सफर करने वाले लोगों को काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है,*
*मनोजसिंह राजपुरोहित जागरवाल काम्बा पाली सिरोही ऑनलाईन व मोदरान न्यूज को बताया कि यहा आये दिनं इस मार्ग पर इसी कई बार दुर्घटनाये भी हुई है जिनमे अधिकांश व्यक्तियो की दुर्घटना*
*में कई लोगो की जान भी जा चुकी है, फिर भी  राजस्थान सरकार की और से कोई भी ठोस कदम नहीं उठाये गये है,  और अब तो इस मार्ग पर चलने से अच्छा लोग कहते है मार्ग के नीचे  नीचे चलना ठीक लगता है, क्योंकि यह मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्थ हो चुका है!!*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ