*गुजरात के सांसद के प्रयत्नों से गांधीधाम से अमुत्तसर के बीच वाया-भीलडी -समदडी के रास्ते नई साप्ताहिक ट्रेन की घोषणा*
*मोदरान न्यूज*
*जे जे राजपुरोहित*
गुजरात राज्य के कच्छ-भुज में खेती,व्यापार ,उद्योग को बढावा देने व पंजाब-हरियाणा की जनता को अमुत्तसर को सिधे जोडने के लिए ट्रेन सेवा शुरू करने लिए काफी समय मांग किया गया था जो कि सांसद विनोद भाई चावडा ने लिखित मौखिक तथा प्रतिनिधि मंडल के साथ केन्द्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मांग किया गया था ईस दौरान रेल मंत्रालय ने गाँधीधाम से अमुत्तसर के बीच साप्ताहिक ट्रेन अफैल माह से शुरू किये जाने सी घोषणा किये जाने से कच्छ-भुज की जनता मे खुशी व्यक्त किया और सांसद श्री विनोद चावडा ने बताया कि गुरुद्वारा श्री गुरुनानक दरबार-लखपत और राधा स्वामी सत्संग जाने आने व भुज-अमुत्तसर तथा जम्मु को जोडने के लिए सिधी रेल सेवा की लम्बे समय से मांग को देखते हुए हुए केन्द्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें हर सोमवार शाम 5:20 पर गांधीधाम से रवाना
होकर मंगलवार को रात 9:15 पर अमुत्तसर पहुंचेगी वही वापसी में बुधवार को सुबह 5:55पर अमुत्तचर से रवाना होकर गुरुवार को सुबह 9:15 पर गांधीधाम पहुचेगी
ये ट्रेन शुरू किये जाने से गुजरात राजस्थान हरियाणा व पंजाब की जनता को सिधी रेल सेवा का लाभ मिलेगा वही लोगो अमुत्तसर का सुर्वण मंदिर वाघा बोडर बीच मे आते धार्मिक तीर्थ स्थलों को जाने वाले दर्शनार्थीयो को व्यापार नौकरी धन्धा व कच्छ मे लखपत में सिख धर्म के गुरु नानकजी के धर्म स्थल आने जाने वाले दर्शनार्थीओ भी लाभ मिलेगा
2 टिप्पणियाँ
Good news
जवाब देंहटाएंPlease what a train no....,
Good news
जवाब देंहटाएं