हैदराबाद : युवती को अश्लील मैसेज भेजने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे
Modran News
26 March, 2017
✍🏿By~JJ Rajpurohit

हैदराबाद. बदले की भावना से युवती और उसके रिश्तेदारों को अश्लील मैसेज भेजने वाले युवक को राचकोंडा की साइबर अपराध पुलिस ने गिरफ्तार किया। राचकोंडा पुलिस ने बताया कि साइबर इंस्पेक्टर मोहन रेड्डी ने मामले में हिमायतनगर स्थित निजी कंपनी में कार्यरत बी. दिनेश सिंह को गिरफ्तार किया।
उन्होने बताया कि दिनेश सिंह अपने साथ कार्य करने वाली युवती को एकतरफा प्यार के चलते प्रताड़ित कर रहा था। उसने युवती के सामने प्रेम विवाह का प्रस्ताव रखा लेकिन उसने मना कर दिया। इसके चलते बदले की भावना से उसने युवती के सेलफोन से उसकी कुछ निजी फोटो उसकी जानकारी के बिना प्राप्त कर ली और इसके आधार पर उसे ब्लैकमेल करने लगा। उसने युवती की फोटो उसके रिश्तेदारों के सेलफोन पर भेजने के अलावा फेसबुक और ई मेल पर अपलोड कर दी। इस कारण युवती ने नौकरी छोड़ दी। इसके बाद भी वह उसे प्रताड़ित कर रहा था। युवती की शिकायत पर साइबर अपराध पुलिस ने दिनेश को गिरफ्तार किया।
0 टिप्पणियाँ