मोदरान स्टेशन के उच्च माध्यमिक विद्यालय का परीक्षा परिणाम सर्वश्रैष्ट 95% रहा|
मोदरान न्यूज
जे जे राजपुरोहित
27.05.2017.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वी कला वर्ग के परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित हुआ जिसमें जालोर जिले के मोदरान स्टेशन के आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का परीक्षा परिणाम 95%रहा जिसमें 52 छात्र-छात्रों ने परीक्षा दी जिसमे प्रथम श्रेणी से 24, द्वितीय श्रेणी 20, तृतीय श्रेणी 05, सप्लीमेन्ट्री 02 व उनुतर्णि 01रहे जिसमे मोदरान स्टेशन के भरत कुमार सोनी ने 89.80% भरत कुमार राव ने89.00% व देवी कुमारी राजपुरोहित ने 83.20%अंक प्राप्त किये
छात्र भरत सोनी ने 89.80% अंक लाने पर मोदरान न्यूज से बताया कि मेरे विद्यालय के सभी गुरुजनो का पढाई मे काफी अच्छा सहयोग रहा जिसमें सबसे बेहतर जितेन्द्र सिंह जी चारण व्याख्याता व भुराराम जी प्रधानाचार्य सहयोग रहा
0 टिप्पणियाँ