Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदरान गांव में सीएलजी की बैठक आयोजित रेलवे स्टेशन पर ट्राफिक जाम व साईबर फ्रॉड पर हुई चर्चा।

मोदरान गांव में सीएलजी की बैठक आयोजित रेलवे स्टेशन पर ट्राफिक जाम व साईबर फ्रॉड पर हुई चर्चा।

जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान 

स्थानीय पुलिस चौकी पर शु्क्रवार को सीएलजी बैठक में शामिल पुलिस 
अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस चौकी क्षैत्र के गांवों की समस्याओं को सुना और उनके प्रभावी समाधान का आश्वासन दिया। इस बैठक में रेलवे स्टेशन बाजार क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की गंभीर समस्या और साइबर फ्रॉड के बढ़ते खतरे पर प्रमुख रूप से चर्चा हुई।
ट्रैफिक जाम पर स्थाई समाधान की मांग
बैठक के दौरान, सदस्यों और ग्रामीणों ने स्टेशन बाजार क्षेत्र में बार-बार लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या उठाई। ग्रामीणों ने बताया कि इससे लोगों को काफी असुविधा होती है। उन्होंने इस समस्या से निपटने के लिए स्थाई ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था करने की मांग की।
साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए जागरूकता
रामसीन थानाधिकारी अरविंद कुमार राजपुरोहित ने ग्रामीणों को बढ़ते साइबर फ्रॉड के प्रति आगाह किया। उन्होंने सलाह दी कि आजकल अपराधी विभिन्न तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं और लोगों को किसी भी अज्ञात फ्रॉड कॉल को नहीं उठाना चाहिए। राजपुरोहित ने विशेष रूप से बताया कि साइबर फ्रॉड आजकल पीडीएफ फाइलों के माध्यम से भी किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से किसी भी अज्ञात स्रोत से आई हुई पीडीएफ फाइल को खोलने से बचने का आग्रह किया।
स्टेशन बाजार में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
भीनमाल डिप्टी शंकरलाल मंसूरिया ने ग्रामीणों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही। उन्होंने सभी समस्याओं को सुना और उनके जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
इस मौके पर चौकी इंचार्ज जयसिंह, कॉन्स्टेबल, चौकी स्टाफ, आसपास के गांवों के सरपंच प्रतिनिधि, सरपंच तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी और सीएलजी सदस्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ