मोदरान मे राज पुरोहित ने किया यात्री विश्राम गृह का शुभारंभ
मोदरान न्यूज
जे जे राजपुरोहित
5May2017
रेल्वे स्टेशन पर यात्रियों सुविधाओं को लेकर मोदरान के दानदाता घेवरचंद सांकलचंद बालर जैन जैन द्वारा निर्माण किये गए यात्री विश्राम गृह का शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु के कर कमलो द्वारा विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाइव टीवी से उद्दघाटन किया गया ईधर ईस समारोह मे राज के पुरोहित राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय प्रवासी महा संघ मुख्य सचेतक (कैबिनेट दर्जा) मुम्बई, पारस जैन जावाल चेन्नई समाजसेवी, राहुल गोयल मंडल रेल प्रबंधक जोधपुर,मंडल वाणिज्य प्रबंधक जोधपुर, अमृता मेघवाल विधायक जालोर, सरपंच गिरधारीसिंह राजपुरोहित, समाजसेवी जुहारमल पुरोहित, जगमालसिंह राजपुरोहित, जवान सिंह राईगेणी, ओम प्रकाश चम्पावत, राजकीय रेलवे सुरक्षा बल केअधीकारी सहित कई बडे बडे समाजसेवी व भामाशाह व ग्रामीण जनता व पत्रकार बन्धु मौजूद थे ईस समारोह मे तीन महिने मे प्लेटफार्म का कार्य पुर्ण रुप से पुरा करने व यात्रियों की समस्याओं के बारे कार्यवाही करने का भी बताया वही राज के पुरोहित ने 12489/90 दादर बीकानेर को जुन माह मे मिलकर प्रतीदिन करवाने का आशवाशन दिया वही मंडल रेल प्रबंधक राहुल गोयल ने जोधपुर भीलडी रेल मार्ग पर चल रहे यात्री विस्तार व विकास कार्य किये गये व नये होने वाले टीन सेड व फुट ब्रीज के कार्यों को व प्लेटफॉर्म पर यात्रियों कि सुविधाओं के बारे मे बताया गया ईस अवसर हजारों की संख्या मे ग्रामीण समाजसेवी व अधिकारी मौजूद थे
ईस अवसर पर यात्रियों कि सुविधाओं के लिए रेल आरक्षण टिकट खिड़की पर टिकट क्लर्क लगाने व पी आर एस शुरू करवाने ,प्लेटफार्म कि लम्बाई चौड़ाई को बढाने व 12489/90दादर बीकानेर को व 14803/04जोधपुर अहमदाबाद को नियमित चलाने व जोधपुर व बाड़मेर से फास्ट पैसेंजर पालनपुर व अहमदाबाद तक चलाने की मांग भी किया गया है वही पुर्व मे नियुक्त स्टेशन मास्टर आर के मीना को मोदरान मे फिर से लगाने की मांग भी ग्रामीणों ने किया
0 टिप्पणियाँ