Ticker

6/recent/ticker-posts

जालोर में 8तथा सिरोही में 2माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत जालोर सांसद ने राजे का जताया आभार

जालोर में 8 तथा सिरोही में 2 राजकीय माध्यमिक विद्यालय को राजकीय उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत, सासंद ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

 -मोदरान न्यूज

May 2, 2017

जे जे राजपुरोहित मोदरान    

सांचौर. 
मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे द्वारा वर्ष 2017-18 की बजट घोषणा के अनुसार प्रदेश में 283 राजकीय माध्यमिक विद्यालय को राजकीय उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत किया गया हैं। जिसके तहत जालोर जिले में आठ तथा सिरोही जिले में दो माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया गया हैं। क्षेत्रीय सांसद देवजी पटेल ने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे एवं शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी आभार व्यक्त करते हुए बताया कि विद्यार्थियों के शिक्षा हेतु सरकार ने क्षेत्र में प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थापित किया गया हैं। उन्होंने संसदीय क्षेत्र में विद्यर्थियों एवं अभिभावकों की मांग अनुसार ग्राम पंचायत मुख्यालय क्षेत्र पर संचालित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया गया हैं।

नव क्रमोन्नत विद्यालयों में दिनांक 05.05.2017 को आयोज्य अध्यापक अभिभावक परिषद एवं एसडीएमसी की संयुक्त बैठक में विद्यार्थियों की रूचि अनुसार तीन ऐच्छिक विषय चयन करने का सुनहरा मौका दिया गया हैं। उक्त नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में इसी सत्र 2017-18 में कक्षा 11 प्रारंभ की जायेंगी। ये माध्यमिक विद्यालय हुए उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत जालोर जिले में थोबाऊ, गोदन, चोंचवा (डाबली), भाटीप, लाछीवाड़, भीमगुड़ा, रणोदर, देवड़ा तथा सिरोही जिले में आमथला ब्लॉक आबूरोड़ एवं बडग़ांव ब्लॉक शिवगंज को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया गया हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ