Tuesday, May 30, 2017
Latest:News
यहां अतिक्रमण के लिए हरे पेड़ों को केरोसीन से जला दिया
May 30, 2017 tarun
Modran Jalore News
मडग़ाव ग्राम पंचायत का मामला
अशोकसिंह राजपुरोहित
मडगांव जालोर. जालोर पंचायत समिति के मडग़ांव में कुछ व्यक्ति सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रहे हैं। वहीं इस सरकारी जमीन पर लगे पेड़ों को भी केरोसिन डालकर जला दिया गया है। फिर भी ग्राम पंचायत खामोश बैठी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत ने एनओसी तक जारी कर दी है। ऐसे में मडग़ांव में सरकारी जमीनों पर खुलकर अतिक्रमण हो रहे हैं, जिसकी ग्राम पंचायत प्रशासन मौन स्वीकृति दिए हुए हैं।
गौरतलब है कि मडग़ांव ग्राम पंचायत में पिछले काफी समय से गोलमाल हो रहा है। ग्राम पंचायत प्रशासन की मिलभगत के कारण अवैध कार्य धड़ल्ले से हो रहे है। पटवारी भवन और अटल सेवा केन्द्र के पास स्थित इस सरकारी जमीन पर कुछ लोगों ने कूटरचित दस्तावेज बनाकर अतिक्रमण कर दिया है। साथ पत्थर डालकर निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। यदि इस मामले में जांच की जाए तो बहुत बड़ा मामला सामने आ सकता है। इस मामले में कई बार शिकायतें हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
जारी की एनओसी
सरकारी जमीन पर अतिक्रमण होने के बावजूद ग्राम पंचायत प्रशासन ने एनओसी तक जारी कर दी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचातय प्रशासन को इस मामले में पूरी जानकारी है, लेकिन मिलीभगत होने से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। और तो और सरकारी जमीन पर निर्माण करने की एनओसी भी जारी कर दी है।
केरोसिन डाल जलाए हरे वृक्ष
मडगांव में सरकारी जमीन में खड़े हरे वृक्ष को भी इन लालची प्रवृति के लोगों ने केरासिन डालकर जला दिया। इस मामले में गांव वाले भी काफी गुस्से में हैं। लोगों का कहना है कि हरे वृक्षों को इस तरह से जलाना दुखभरी घटना है।
इनका कहना है
यह मामला मेरे ध्यान में नहीं है। इस मामले के बारे में आरआई और पटवारी से रिपोर्ट मंगवाता हूं। यदि अतिक्रमण होना साबित हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। हरे वृक्ष जलाना भी जांच का विषय है। इस बात की जांच करवाई जाएगी।
– राजेन्द्रसिंह सिसोदिया, उपखण्ड अधिकारी, जालोर
मडगांव में पेड़ जलाने के बारे में जानकारी नहीं है। रही बात भवन िनिर्माण की एनओसी की तो ग्राम पंचायत ने उनकी निजी भूमि पर ही जारी है, जो कि सरकारी भूमि के पीछे की ओर स्थित है।
– ओमप्रकाश विश्रोई, मडग़ांव
मडगांव में हरे पेड़ों को कुछ लोगों ने जलाया है। केरोसिन डालकर हरे पेड़ों को जलाना गैर कानूनी है। इन लोगों ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया गया है। इनके खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
– उम्मेसिंह, पूर्व उप प्रधान, जालोर
1 टिप्पणियाँ
Wow!!! It seems a very beautiful place.... Thanks for sharing this article...Very nice information for traveler ..thanks a lot for sharing this information.
https://www.bharattaxi.com/