जालोर में निजी बस में तेरह साल की बच्ची के साथ ड्राइवर और कंडक्टर ने किया गेंगरेप
June 6, 2017
Ahore news,
Crime jalore
जालोर में सूने स्थान पर दुष्कर्म की वारदात को दिया गया अंजाम, बस में ही किया दुष्कर्म
MODRAN NEWS @ जालोर
राजस्थान के शांत जिले जालोर में रविवार रात को गेंगरेप की घटना ने शर्मसार कर दिया है। एक तेरह वर्षीय बालिका के साथ निजी बस के चालक और परिचालक ने पूरी रात दुष्कर्म किया। बाद में सुबह उसी बस में बिठाकर आहोर छोड़ दिया। इस घटना से राज्य में तहलका मच गया है। वहीं निजी बसों में अकेले सफर करने वाली महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा का सवाल भी खड़ा हो गया है।
जालोर शहर के सिरे मंदिर रोड पर तेरह वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ एक निजी बस में चालक और परिचालक ने रविवार की रात को गेंगरेप किया। पुलिस ने 12 घण्टे के भीतर ही दुष्कर्म के आरोपियों को पकड़ लिया। बुधवार को पीडि़ता से आरोपियों की पहचान की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार पीडि़त बालिका निजी बस में तखतगढ़ से आहोर आ रही थी। बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने बच्ची को अधिक भीड़ का बहाना बनाकर आहोर उतारा ही नहीं और जालोर लेकर आ गए। बाद में रात को सिरे मंदिर रोड पर बस को लेकर गए और बारी-बारी से दुष्कर्म किया।
वहीं पुलिस उप अधीक्षक दुर्गसिंह राजपुरोहित के अनुसार आरोपियों ने पीडि़त बालिका से दुष्कर्म करने के बाद सिरे मंदिर रोड से अस्पताल चौराहे लेकर आए। वहां से बस लेकर आहोर के लिए रवाना हुए। आहोर पहुंचने पर आरोपियों ने पीडि़ता को छोड़ दिया। बाद में बालिका ने घर जाकर परिवारजन को आपबीती बताई। पीडि़त बालिका के साथ गेंगरेप की घटना के बाद बालिका का जिला अस्पताल में मेडिकल करवाया व तथा पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में पीडित बच्ची के बयान दर्ज किए।
एमपी का रहने वाला परिवार
पीडि़त बालिका के परिवार वाले मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं और आहोर में दिहाड़ी मजदूरी का काम करते है। जालोर में ऐसी घटना सामने आने से लोग सकते में है। इधर जालोर जैसे छोटे शहर में निजी बस में ऐसी वारदात से दिल्ली के निर्भया केस की याद आ गई। वहीं इस निजी बस कंपनी की जालोर से हर रोज दर्जनों बस वाया आहोर, तखतगढ़ होते हुए फालना जाती है। हर रोज सैकड़ों महिलाएं और बच्चियां इन निजी बसों में सफर करती है। ऐसी में अब महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा का सवाल खड़ा हो गया है।
आहोर थाने में बताई आपबीती
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बालिका के साथ हुई रेप की घटना के बाद उसने अपने परिजनों को उसके साथ हुए दुष्कर्म की आपबीती बताई, जिस पर परिजनों ने आहोर थाने में जाकर पुलिस को उनकी बच्ची के साथ हुई रेप की घटना की जानकारी दी। बाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निजी बस के ड्राइवर और कंडक्टर को गिरफ्तार किया। इधर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के आदेश से डीएसपी दुर्गसिंह के निर्देशन में कोतवाली एवं आहोर थाने की टीम ने आरोपियों को दबोचने के लिए कार्रवाई की। इस दौरान पूरी तरह से गोपनीयता रखी गई ताकि आरोपियों को भनक तक नहीं लगे। टीम ने 12 घण्टे में ही आरोपियों को गिरफ्तर करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस बुधवार को पीडि़ता से आरोपियों की पहचान करवाएगी।
शराब पीकर दिया वारदात को अंजाम
गौरतलब है कि पीडि़त बालिका एक निजी बस से दिन में तखतगढ़ गई और रात में उसी बस से आहोर आकर उतरने लगी तो परिचालक ने उसे भीड ज्यादा होने का कह कर जालोर ले आया। जहां से उसे सिरे मंदिर रोड ले जाकर रात में बस में ही चालक व परिचालक ने बारी बारी से बलात्कार किया। पुलिस के अनुसार एक आरोपी पाली जिले के फालना का और दूसरा जालोर जिले का रहने वाला है। जिन्होंने रात में शराब पीकर इस वारदात को अंजाम दिया।
इनका कहना है
पीडित लड़की से आरोपियों की पहचान बुधवार को करवाई जाएगी। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
– डॉ दुर्गसिंह राजपुरोहित, पुलिस उपाधीक्षक जालोर.
0 टिप्पणियाँ