Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदरान में रेल विभाग की लापरवाही से यात्री परेशान, अधूरे प्लेटफार्म से कइ बार यात्रीओं के साथ दुर्घटना






मोदरान में  रेल विभाग की लापरवाही से यात्री परेशान,
अधूरे प्लेटफार्म से कइ बार यात्रीओं के साथ  दुर्घटना 

मोदरान से जगमाल सिंह राजपुरोहित की रिपोर्ट 


जोधपुर मंडल के समदडी भीलडी रेल मार्ग पर स्थित  मोदरान रेलवे स्टेशन के  प्लेटफार्म  नम्बर एक व दो   का निर्माण कार्य ब्राडगेज लाइन शुरू होने के  दस बारह साल बाद भी अधुरे कार्य  निर्माण कार्य की वजह से आये दिन रेल यात्रीओ को प्लेटफार्म पर  चढने व उतरने मे भारी परेशानी हो रही है
सबसे ज्यादा दिवांग, बच्चे व महिलाओ व वृद्ध व्यक्तियो को चढने उतरने में होती है परेशानी लेकिन रेलवे अधीकारी आश्वासन के बाद नही करते कार्यवाही ।

 वही  कई बार यात्रीओं को  ट्रेन में चढते उतरते वक्त प्लेटफार्म का निर्माण कार्य सही तरिके  से नहीं होने की वजह से यहा दुर्घटना ग्रस्त होना पडता है ।

मंगलवार की रात को भी मोदरान स्टेशन पर प्लेटफार्म नम्बर एक पर एक यात्री मोदरान  से अहमदाबाद की यात्रा करते समय प्लेटफार्म क्षत्रिग्रस्त होने की वजह से गिर जाने से पैर व सर पर  गम्भीर चोट लगी  जिसका अहमदाबाद के एक चिकित्सालय में उपचार चल रहा है
 इसी तरह पुर्व में भी मोदरान स्टेशन पर प्लेटफार्म का निर्माण कार्य पुरा नही होने के एक साधू  की  प्लेटफार्म पर ट्रेन में चढते समय गिर जाने से मौत हो गई उसके बावजूद भी कोई भी रेल विभाग मामले को लेकर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही नहीं कर रहे हैं
सैकडो बार स्टेशन अधीक्षक, मंडल रेल प्रबंधक को लिखीत व मौखीक शिकायत करने के बावजूद नहीं हो रहा है कार्यवाही ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ