मोदरान सहीत आसपास के गांवो देर रात से लगातार रिमझीम बरसात जारी ,जगह जगह पानी भऱा ,बिजली व दूरसंचार सेवा पर असर
ब्रेकिंग न्यूज
मोदरान न्यूज
23/7/2017
जालोर जिले के मोदरान रेलवे स्टेशन सहीत मोदरान गाँव, बासडाधनजी, सेरणा ,धानसा, मडगांव, रानीवाडा (काबा), नरपुरा ,मोदरान की ढाणी सहित आसपास के सभी गांवो मे शनिवार को रात बारह बजे से लगातार सुबह छह बजे तक रिमझीम बरसात हो रही है वही जगह जगह सडको पर मोदरान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर व कही जगह पानी भर गया है वही क्षेत्र के मोदरान सहीत आसपास के गावो मे शनिवार को सुबह बिजली गुल हुई थी जो रात को दो तीन घन्टे तक आई थी तब से सुबह छह बजे तक नही आई वही बिजली नही आने से कल पुरे दिन से बिएसएनएल की लैडलाईन व सैल्युयर मोबाइल सेवा व एयरटेल की मोबाइल सेवा भी रात बारह बजे से ठप्प हो गई है जिससे ग्रामीण लोगो को भारी परेशानी हो रही है
0 टिप्पणियाँ