मोदरान के निकटवर्ती धानसा गांव मे चरण पादुका वितरण का कार्यक्रम आयोजित मे
जिला कलेक्टर सोनी ने अपने हाथों से पहनाई बच्चों को चरण पादुका ।
मोदरान न्यूज
जे जे राजपुरोहित
12/08/2017
मोदरान निकटवर्ती धानसा गांव मे चरण पादुका वितरण का भव्य कार्यक्रम भामाशाहो के सहयोग से आयोजित किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार भामाशाह रूपसिंह पुत्र भवसिंह राठौड़ धानसा रमेशकुमार पुत्र प्रेमाराम माली धानसा के आर्थिक सहयोग से चरण पादुका का वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर जालोर लक्ष्मीनारायण सोनी कार्यक्रम की अध्यक्षता ललितशंकर आमेठा जिला शिक्षा अधिकारी जालोर ने की विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेंद्र सिंह सिसौदिया जालोर, भीनमाल उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी, रामकृष्ण मीणा जिला शिक्षा अधिकारी मा जालोर, रामगोपाल विश्नोई एसई एसी जालोर, दशरथ सिंह सोलंकी मुख्य लेखाधिकारी रा,उ,नया की उपस्थिति मे सम्पन हुआ
सर्वप्रथम आगाज मे माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवल्लि किया गया । कार्यक्रम संयोजक विक्रम सिंह राठौड़ ने कार्यक्रम परिचय व स्वागत भाषण दिया ।
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी भैराराम चौधरी ने चरण पादुका योजना की जानकारी दी। मुख्य लेखाधिकारी दशरथ कुमार सौलकी ने कहा कि गाँवों मे प्रतिभाशाली विधार्थी विधा अध्ययन कर उच्च अंक प्राप्त कर गाँव व देश का नाम रोशन कर रहे है।
जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण सोनी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस चरण पादुका योजना की शुरूआत जालोर जिले से पुर्व जिला कलेक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी कि देन थी जो आज देशभर मे यह योजना चल रही है।समाज के पिछड़े तबके के बच्चों को सम्बल मिलेगा ।
ईस से अब गावो मे कोई विधार्थी नंगे पाँव विद्यालय नही जायेगा । उन्होंने इस प्रकार के आयोजन केलिए भामाशाहो की प्रशंसा की एवं विधार्थी को मनोयोग से पढ़ाई कर गाँव व विधालय का नाम रोशन करने को कहा।
जिला शिक्षा अधिकारी ललित शंकर आमेटा ने अध्यक्षीय भाषण दिया व धन्यवाद ज्ञापित किया ।मंच संचालन मीठालाल जांगीड भीनमाल ने किया ।कार्यक्रम संयोजक विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया की गाँव के लगभग पच्चीस सौ विधार्थीयो को जूते व जुराब वितरण किए आदर्श रा,उ,मा, विधालय, आदर्श प्राथमिक सरस्वती विधा मन्दिर, उ प्रा वि मरूधर पब्लिक स्कूल, रा उ प्रा विधालय ,संस्कृत रा उ प्रा वि, मामाजी धोरा रा उ प्रा वि, ढीबडा ढाणी रा उ प्रा वि, व शरणार्थियों की ढाणी विधालय के छात्र छात्राओं को चरण पादुका जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण सोनी ने खुद अपने हाथों से पहनाई व वितरण किया ।
जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण सोनी द्वारा भामाशाह रूप सिंह राठौड़ प्रेमाराम सुन्देशा शैतान सिंह राठौड़ रमेश कुमार सुन्देशा लाख सिंह राठौड़ का सम्मान किया गया ।इस अवसर पर आरएएस शम्भु सिंह राठौड़ सेरणा मोहनलाल ग्वाला प्राधानाचार्य रामेश्वर प्रसाद गौतम डा,सुरेश विशनोई रेवाचंद सुथार विक्रम सिंह राठौड़ पंचायत समिती सदस्य सेरणा धानसा सरपंच महेंद्रसिंह राठौड़ सरपंच ठा,दीप सिंह धनानी सरपंच भवर सिंह चारण मुकेश सोलंकी अति जिला शिक्षा अधिकारी प्रा जालोर मालम सिंह राठौड़ मोदरान सहित समस्त कई ग्रामवासी विभिन्न विधालय के विधार्थी उपस्थिति रहे।.
0 टिप्पणियाँ