Ticker

6/recent/ticker-posts

नवजीवन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के नवें वर्ष के प्रवेश पर स्थापना दिवस मनाया

नवजीवन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के नवें वर्ष के प्रवेश पर स्थापना दिवस मनाया

मोदरान जालोर
जगमालसिंह राजपुरोहित

नवजीवन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के अभिकर्ता संगोष्ठी के 09वे स्थापना दिवस पर जालोर जिला मुख्यालय के शंकर वाटिका पर सोसायटी के  गिरधरसिंह  सोढा( नवजीवन एम डी.) व संतोष जोशी (ईस्टर लीग बैंक चैयरमेन)  जिला कार्यलय जालोर से प्रेम राज पालीवाल ने  व मोदरान ब्रांच मैनेजर रामेश्वर सोनगरा  ने  केक काटकर सभी सदस्यों व अभीकर्ता  को शुभकामनाएं दि


ईस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ शान्तिनाथजी  महाराज को दीप प्रज्वलित करने के बाद राष्ट्रगान के साथ  किया गया
ईस अवसर पर बि एम रामेश्वर सोनगरा  ,जगमालसिंह राजपुरोहित, भवरलाल,राणसिंह, शंकर लाल देवासी, हिरालाल भट्ट ,मदनसिंह ,लीला मार्कय सहित जिले के कई ब्रांच के बी एम व सदस्य मौजुद थे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ