Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदरान का व्यक्ति मोदी और वसुंधरा से लगा रहा है गुहार, नहीं सुनी तो कर लेगा आत्महत्या जानिए  पूरे विडीयो  का सच  व मामले की हकीकत

वीडियो-मोदरान का व्यक्ति मोदी और वसुंधरा से लगा रहा है गुहार, नहीं सुनी तो कर लेगा आत्महत्या
जानिए  पूरे विडीयो  का सच  व मामले की हकीकत

September 11, 2017

राजस्थान भारती. जालोर

हाल ही वाट्सएप पर एक वीडियो वायरल किया जा रहा हैं, जिसमें एक व्यक्ति अपने परिवार के आठ सदस्यों सहित आत्महत्या करने की धमकी दे रहा है। वीडियो में दिख रहा व्यक्ति मोदरान गाँव निवासी पुखराज सोढ़ा बताया गया है। वह अपने आप को बीपीएल धारक बता रहा है तथा उसे किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं मिल रही है जिससे वह परेशान है

वीडियो में यह व्यक्ति देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मदद के लिए गुहार भी लगा रहा है। वह गुहार लगाते हुए बता रहा है कि आप मेरी मदद करें, वरना मुझे मेरे परिवार सहित आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ेगा।

इस वीडियो की लोकेशन से तो यही लग रहा है कि यह मोदरान रेलवे स्टेशन के आस—पास का ही है। वहीं वाट्सएप पर वीडियो के साथ एक मैसेज भी लिखा हैं जिसमें मोदरान ग्राम पंचायत  पर परेशान करने का आरोप भी लगा रहा है।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ