Ticker

6/recent/ticker-posts

जिओ ने जारी की नई प्लान की लिस्ट, देखें नये प्लान

जिओ ने जारी की नई प्लान्स की लिस्ट, देखे नए प्लान

14 Sept. 2017


मोदरान

Follow

जिओ के आने के बाद सभी टेलिकॉम कम्पनियो में ग्राहकों को लुभाने के सस्ते प्लान लांच कर रही। जियो के ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिये 49 रु से लेकर 9999 रु तक के प्लान लांच कर चुकी है। लेकिन जिओ के ये सभी प्लान प्राइम मेंबर्स के लिए ही हैं। जियो अपने यूजर्स के लिए 5 5 नए ऑफर भी लांच कर चुकी है। इसमें सबसे सस्ता प्लान 49 रुपये का है। इस ऑफर के तहत ग्राहक को को 1gb 4जी डेटा मिलेगा। एक gb खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड में कटौती की जायगी। भारतीय टेलिकॉम कम्पनी जिओ ने अपने ग्राहकों के लिए कई और भी उपलब्ध कराये है जो 349, 399 509 और 999 रुपये के हैं।

Google

इसके आलावा भारतीय टेलिकॉम कम्पनी रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए सबसे सस्ता रिचार्ज 19 रुपये का उपलब्ध कराया है। इस प्लान के तहत ग्राहक को 1 दिन की वेलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कालिंग भी मिलेगी। अनलिमिटेड कालिंग के साथ 200MB डेटा का 4g डेटा भी मिलेगा। भारतीय टेलिकॉम कम्पनी जियो का सबसे बड़ा ऑफर 9999 रुपये में उपलब्ध है। इस ऑफर के तहत 780gb अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। इस ऑफर की वैधता 390 दिन की है।

इस प्लान के तहत ग्राहक को रोजाना 1gb डेटा नही दिया जायगा बल्कि 780gb इकट्ठा दिया जायगा। मतलब आप एक दिन में 1gb देता से ज्यादा भी इस्तेमाल कर सकते है। इस ऑफर के तहत ग्राहक को रोज डेटा उपयोग करने की कोई सीमा नहीं है। अपने इंटरनेट को गाहक जब चाहे तब उपयोग कर सकता है। इस ऑफर में अमलिमिटेड डेटा के साथ ही 390 दिन तक कालिंग भी फ्री में दी जायगी।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ