Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री आशापुरी महोदरी माताजी मोदरान पावन पद यात्रा संघ आज होगा रवाना ।

श्री आशापुरी महोदरी माताजी मोदरान पावन पद यात्रा संघ आज होगा रवाना
मोदरान न्यूज
 October 30, 2017
  balotra

बालोतरा / श्री आशापुरी माताजी मोदरान पावन पद यात्रा संघ घाँची समाज बालोतरा द्वारा 31 अक्टूबर, मंगलवार  को प्रात: 7:00 बजे श्री बाबा रामदेव मन्दिर, घाँची समाज, द्वितीय रेल्वे क्रोसिंग से ढ़ोल नगाड़ों एवं गाजे- बाजे के साथ रवाना हुआ। 

भगाराम चौहान ने बताया कि संघ बालोतरा से मोदरान (जालोर) श्री आशापुरी माताजी के दर्शनार्थ मंगलवार को रवना होकर से गुरूवार को पहुचेगा। उन्होनें बताया कि श्री आशापुरी महोदरी  माताजी मन्दिर, मोदरान में महाप्रसादी व जागरण का आयोजन किया जायेगा। 


जिसमें श्याम पालीवाल एण्ड पार्टी, बालोतरा द्वारा भजनों की प्रस्तुतियंा दी जायेगी। 

संघ को लेकर पुखराज चौहान, छगन चौहान, हीरालाल चौहान, वरदाराम चौहान, ओमप्रकाश चौहान, श्याम देवड़ा, अनिल देवड़ा, टिकम चौहान, लक्ष्मण चौहान, महेश देवड़ा, नारायण प्रजापत, लेखराज देवड़ा सभी कार्यकर्ता तैयारियों को अन्तिम रूप देने में लगे हुए है।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ