*अब Whatsapp से किसी को भेजा मैसेज भी कर सकते हैं डिलीट*
Modran news
@जगमालसिंह राजपुरोहीत
Whatsapp ने अपने एप अब एक ऐसा नया फीचर दिया जो यूजर्स के लिए काफी काम का साबित होगा है। अक्सर यूजर्स की यह परेशानी रहती थी कि उनके कभी गलती से किसी को कोई ऐसा मैसेज चला जाता था थे जिसे वो भेजना नहीं चाहते थे। एकबार मैसेज जाने के बाद वो कुछ नहीं कर सकते ओर वो सामने वाले व्यक्ति को प्राप्त हो जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। क्योंकि Whatsapp पर अब भेजे हुए मैसेज को मिटाने या उसे वापस लेने की सुविधा आ चुकी है। व्हाट्सएप ने इस समस्या का समाधान करते नया फीचर डिलीट फॉर एवरीवन फीचर जारी किया है। इसके तहत किसी को सेंड किया हुआ मैसेज डिलीट किया जा सकता है।
Whatsapp ने अपने एप अब एक ऐसा नया फीचर दिया जो यूजर्स के लिए काफी काम का साबित होगा है। अक्सर यूजर्स की यह परेशानी रहती थी कि उनके कभी गलती से किसी को कोई ऐसा मैसेज चला जाता था थे जिसे वो भेजना नहीं चाहते थे। एकबार मैसेज जाने के बाद वो कुछ नहीं कर सकते ओर वो सामने वाले व्यक्ति को प्राप्त हो जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। क्योंकि Whatsapp पर अब भेजे हुए मैसेज को मिटाने या उसे वापस लेने की सुविधा आ चुकी है। व्हाट्सएप ने इस समस्या का समाधान करते नया फीचर डिलीट फॉर एवरीवन फीचर जारी किया है। इसके तहत किसी को सेंड किया हुआ मैसेज डिलीट किया जा सकता है।
ऐसे करता है काम व्हाट्सएप का Delete For Everyone इस तरह काम करता है जैसे आपनके किसी को मैसेज भेजा हो और उस मैसेज को आप डिलीट करना चाहते हैं ताकि कोई दूसरा उसे पढ़ ना सके तो इसके लिए भेजे मैसेज को सलेक्ट करने पर डिलीट का ऑप्शन आता है। डिलीट ऑप्शन को सलेक्ट करने के बाद तीन ऑप्शन आते हैं। इनमें डिलीट फॉर मी, डिलीट फॉर एवरीवन और कैंसल। डिलीट फॉर मी करने से केवल वो मैसेज आपके मोबाइल से मैसेज डिलीट हो जाएगा लेकिन यदि डिलीट फॉर एवरीवन मैसेज को क्लिक किया जाए तो जिन भी कॉन्टेक्ट्स में वो मैसेज भेजा गया है वहां से डिलीट हो जाएगा।
इस अपडेट में है फीचर व्हाट्सएप पर Delete For Everyone आॅप्शन लेने के लिए आपको अपना व्हाट्सअप एप अपडेट करना होगा। डिलीट फॉर एवरीवन फीचर यूज करने के लिए आपको व्हाट्सअप के लेटेस्ट वर्जन को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आप इस फीचर को यूज कर सकते हैं।
यह शर्त भी पढ़ लें हालांकि Delete For Everyone फीचर के साथ व्हाट्सअप ने इसके इस्तेमाल के लिए एक शर्त भी लगाई है जो आपके लिए पढ़ लेना जरूरी है। Delete For Everyone फीचर आप द्वारा किसी को भेजे गए मैसेज पर 7 मिनट तक ही काम करेगा। इसके अलावा यह फीचर तभी काम करेगा जब आप द्वारा भेजे गए मैसेज को आपके कांटैक्ट ने नहीं पढ़ा हो। यानी जिसको आपने मैसेज भेजा है उसने आपका मैसेज नहीं पढ़ा हो तो उसें आप 7 सात मिनट के अन्दर—अन्दर डिलीट कर सकते हैं।।
0 टिप्पणियाँ