Ticker

6/recent/ticker-posts

लुदराडा गांव के प्रवीणसिंह राजपुरोहित बने मानवाधिकार सुरक्षा परिषद कोल्हापुर के जिला उपाध्यक्ष

लुदराड़ा गांव के प्रवीणसिंह राजपुरोहित बने मानवाधिकार सुरक्षा परिषद कोल्हापुर के जिला उपाध्यक्ष


​ मोदरान  टुडे ब्यूरो न्यूज़


सिवाना 03 दिसम्बर : निकटवर्ती लुदराडा ग्राम के उद्धोगपती श्री चुन्नीलाल राजपुरोहीत के सुपुत्र श्री प्रवीण सिंह राजपुरोहीत को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त व पंजीकृत अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद कोल्हापुर जिला उपाध्यक्ष ( महाराष्ट्र )पद पर नियुक्त कीया गया , ज्ञातव्य रहे कि श्री प्रवीण सिंह राजपुरोहीत समाज सेवा के क्षैत्र में निरंतर सक्रियता अग्रणी , मानव सेवा के प्रति लगाव तथा त्याग की भावना को ध्यान में रखते हुऐ अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप शर्मा ने लिखित पत्र मे चयन होने की सुचना देकर नियुक्ती पत्र दीया , जिला उपाध्यक्ष पद पर चयन होने की खबर जैसे हीं उनके पैतृक गॉव लुदराडा व आसपास के ग्रामीण क्षैत्रों में ऑधी की तरह फैलते हीं उनके दोस्तो व रिश्तेदारो में खुशी की लहर छा गयी , इस खुशी के मोके पर श्री पुरोहीत की मित्र मण्डली ने सिवाना के सुप्रसिद्ध व चमत्कारीक अंजनेश्वर हनुमान दादा मंन्दिर मे मंन्दिर पुजारी व हनुमान उपासक श्री अजय सैन जसोल के सानिध्य में शनीवार के दिन हनुमान दादा की विशेष पुजा अर्चना करके हनुमान दादा को मिठाई का भोग लगाकर मिठाईयां बांट कर मुंह मीठा कीया ,  तथा अंजनेश्वर हनुमान दादा का आभार व्यक्त कीया , इस अवसर पर नरपत सिंह राजपुरोहीत ईटवाया ,सॉवलसिंह रमणीया , कॉन्तीलाल बोहरा , मिस्त्री पुखराज वैष्णव ,आदि ने एक दुसरे को बधाई दी ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ