रेलवे की नौकरी से सेवानिवृति पर होने पर राठौड को ग्रामीणों ने दिया समान।
मोदरान न्यूज
जगमालसिंह राजपुरोहित
जोधपुर मंडल के समदडी भीलडी रेलमार्ग के मोदरान रेलवे स्टेशन पर कार्यरत रेलवे (key man) कर्मचारी रामसिंह राठौड ने पिछले 36वर्षो से तत्परतापूर्वक भारतीय रेल मे ईमानदारी से कार्य किया तो मोदरान स्टेशन सहीत पास के गावो के के ग्रामीणों सहीत रेलवे के सैकडो कर्मचारी व अधिकारी ने राठौड के भव्य स्वागत के साथ सेवानिवृति होने पर ढोल नगाडो व रात्री मे भजन किर्तन के साथ आज दोपहर को रेलवे स्टेशन पर भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया था
जिसमे मुलाराम चौधरी (ओएस) समदडी, राजेन्द्र जालोर (PWI) शब्बीर अली (LDC) जालोर, संजीव कुमार यादव(जेई PWIमोदरान), वूंदावन महाराज, किशोरीनंद, हरीसिंह राठौड, रावतसिंह परमार, भवरलाल प्रजापत, तगाराम प्रजापत, सुरसिह राठौड, महावीर सिंह, केसरसिंह, अर्जुनसिंह राजपुरोहित, सहित एक दर्जन गांवों के ग्रामीणों ने रामसिंह राठौड को सेवानिवृति पर स्मृत्ति चिंह, साफा व माला पहना कर स्वागत किया रामसिंह राठौड पिछले कई वर्षों से मोदरान रेलवे स्टेशन पर कार्यरत है जबकी इनका मुल निवास नागौर जिले मे है वही इनके एक पुत्र राजस्थान पंचायती राज में रामसीन मे ग्राम सेवक व पदेन सचीव के पद पर कार्यरत है ।।
0 टिप्पणियाँ