धानसा मे बिजली लाईन के तार नीचे होने से हादसे की सम्भावना
मोदरान
जगमालसिंह राजपुरोहित
जालोर जिले के धानसा गाव मे बिजली के कार नीचे होम़ने से हादसे की सम्भावना हर समय रहती है
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोदरान के निकटवर्ति धानसा गाव मे बिजली लाईन नीचे होने यहा से गुजरने वाली इन्डियन गैस की ट्रक जो साढे ग्यारहा फीट होती है जबकी तार सडक के बहुत नीचे है यदी कभी किसी ड्राइवर ने ध्यान नही दिया तो बहुत बडा हादसा हो सकता है
बताया जा रहा है यहा पर इंडियन गैस की ऐजंसी से ट्रक आता जाता है दो सडक के दुसरे किनारे होकर निकालना पडता है वही उक्त गैस के ट्रक मे हमेशा पांच हजार किलो गैस व सिलेंडर रहते है जो हमेशा बिजली लाईन के टस होके बहुत बडा हादसा हो सकता वही आप मे आबादी क्षेत्र भी है
सरपंच महेन्द्र सिंह ने बताया कि यहा पर पहले भी चारे व घास के ट्रक को तारो को टस होने पर हादसा घटीत हुआ ।
ग्रामीण भारताराम देवासी ने कहा की हमने गाव वासिसो ने कई बिजली विभाग के आला अधिकारीयो व कर्मचारीयो को बताया लेकिन वो अभी तक लापरवाह बने हुए जिससे कभी भी बहुत बडा हादसा हो सकता है
0 टिप्पणियाँ