स्वतंत्रता दिवस पर राठौड ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर संदेश दिया ।
मोदरान से जगमाल सिंह राजपूरोहित
मोदरान की ढाणी में 72 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह गांव के राजकिय उच्च प्राथमिक विद्यालय में मनाया गया
ध्वजा रोहण मोदरान के श्री आशापुरी माताजी मंदिर ट्रस्ट कोषाध्यक्ष छैलसिंहजी राठौड ने किया
वही रंगा रंग देश भक्ति गीत नृत्य एक से बढ़ कर एक बालक बालिकाओ ने पेश किए,
इस मौके छैलसिंह जी राठौड ने अपने उदबोदन मे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर जन जागृति लाने के लिए जोर दिया ! वही भामाशाह द्वारा विद्यालय परिवार को कम्प्यूटर, प्रिंन्टर व सभी छात्र छात्राओं को ईनाम भी वितरण किया गया इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अशोक कुमार, भामाशाह जुठाराम चौधरी सहीत सैकडो ग्रामीण मौजूद थे
0 टिप्पणियाँ