Ticker

6/recent/ticker-posts

भीनमाल विधानसभा – देवासी समाज की मांग पर सीएम ने मुस्करा के दिया जवाब…मंच से की नगरपालिका के विकास के कार्यो की प्रशंसा  | 

भीनमाल विधानसभा – देवासी समाज की मांग पर सीएम ने मुस्करा के दिया जवाब…मंच से की नगरपालिका के विकास के कार्यो की प्रशंसा


August 31, 2018



सीएम ने बारिश के कारण नहीं किए सुंधा माता के दर्शन


देवासी समाज की ओर से सीएम का स्वागत करते हुए

 मोदरान न्यूज . रामसीन

भीनमाल विधानसभा क्षेत्र में सीएम का रथ आते ही देवासी समाज की ओर से रामसीन से 2 किमी पहले सर्कल पर सरकार की ओर से देवासी समाज को करोड़ो की जमीन देने को लेकर सीएम राजे का स्वागत समाज की ओर से रखा गया था। इस दौरान देवासी समाज के संत महात्मा, जनप्रतिनिधि व समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे। समाज के लोगों ने नारे लगाते हुए भीनमाल नगर पालिका अध्यक्ष सांवलाराम देवासी को भीनमाल विधायक के रुप में देखने की मांग की इस पर राजे ने भी समाज के लोगों को सांवलाराम देवासी का बस के उपर से नाम लेकर मुस्करा कर सकारात्मक उत्तर देते हुए कहा हां मुझे ध्यान है। कही न कही भीनमाल विधानसभा में नए चेहरे को
मौके देने का संकेत राजे ने गौरव यात्रा में आखिर दे ही दिया। इस दौरान समाज के लोगों की ओर से सांवलाराम देवासी जींदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे। कुछ समय बाद सीएम मंच पर पहुंचकर भीनमाल नगरपालिका के विकास कार्यो की पुस्तिका का विमोचन करते हुए सांवलाराम के कार्यो की सराहना की। वैसे रामसीन स्वागत कार्यक्रम में भीड़ नहीं दिखाई दी सीएम कुछ कह तो नहीं पाई मगर कही न कही भीड़ की कमी सीएम को भी महसूस हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ