मोदरान में जन्माष्टमी की धूम, आज आएंगे माखनचोर
मोदरान जालोर
जगमालसिंह राजपूरोहित
स्वतंत्र पत्रकार
पूरे देश में आज जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस खास अवसर पर मोदरान सहित पुरे जालोर जिले में मंदिरों को सजाया गया है तथा इस अवसर पर राधे कृष्ण मंदिर ठाकुर जी मंदिर में जन्मोत्सव मनाया जाएगा।
सोमवार की रात्रि में भगवान के जन्म के अवसर 12.00 बजे से 12.10 बजे तक प्रकट्योत्सव, 12.15 से 12.30 बजे तक महाभिषेक कराया जाएगा। तत्पश्चात 12.40 से 12.50 बजे तक श्रृंगार आरती और फिर 1.30 बजे तक दर्शन होंगे।
ठाकुरजी के मंदिर में जन्मोत्सव पर अष्टप्रहर आरती होगी। रात 9 बजे से हरिनाम संकीर्तन के साथ बारह बजे तक ठाकुरजी का महाभिषेक होगा। इसके बाद महाआरती होगी।
युवा मंडल के कार्यकर्ताओ ने बताया कि यहां परंपरा है कि दिन भर व्रत रखकर मध्य रात्रि में खीरे का चीरा लगाकर शालिग्राम की बटिया के रूप में ठाकुर के जन्म की परंपरा निभाई जाती है।
0 टिप्पणियाँ