Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदरान सरपंच हुए इंडो नेपाल अन्तर्राष्टीय मंच पर सन्मानित|

मोदरान सरपंच  हुए इंडो नेपाल अन्तर्राष्टीय मंच पर सन्मानित|

मोदरान से जगमाल सिंह राजपूरोहित की रिपोर्ट

जालोर जिले के जसवंतपुरा पंचायत समिती के मोदरान ग्राम पंचायत के सरपंच गिरधारीसिह राजपुरोहित को  शुक्रवार  को इंडो नेपाल समरसता पुरस्कार से अंतर्राष्ट्रीय मंच से नेपाल के उप राष्ट्रपति द्वारा सन्मानित किया।

सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार  मोदरान ग्राम पंचायत के  सरपंच गिरधारीसिह राजपुरोहित की कार्यशैली व प्रतिभा को देखते हुए  अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच एव राष्ट्रीय स्वतंत्रत मंच द्वारा इंडो नेपाल सांस्कुत़िक सम्मेलन मे  जयपुर मे शुक्रवार को  भाग लेने के लिए  चयनीत किया गया था   जिसमे जयपुर शहर मे आयोजीत इस इंडो नेपाल समरसता सोशल मंच द्वारा मोदरान सरपंच गिरधारीसिह राजपुरोहित को नेपाल के महामहिम उप राष्ट्रपति न्याय मूर्ति  परमानन्द झा  के कर कमलो द्वारा शाल, स्मृत्ति चिंह व प्रशंसित  पत्र देकर सम्मानित किया गया  तथा इस गौरवमय मंच के माध्यम से महामहिम नेपाल सरकार के प्रथम उपराष्ट्रपति के संग गरिमामय वातावरण मे रात्री भो़ज हेतु मे सम्मलित हुए ।

मोदरान सरपंच को सम्मानित किये जाने पर मोदरां की ढाणी, स्टेशन , मोदरान ग्राम वासीयो , जागरवाल युवा मंडल कमेटी व युवाओं ने बधाई एव शुभकामनाओ का तांता लगा है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ