भीनमाल : दुर्घटना में देवर भाभी की दर्दनाक मौत
जगमाल सिंह राजपुरोहित
भीनमाल से चाटवाडा मार्ग पर पांच कुआ के पास सडक़ दुर्घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस अनुसार बाइक व पिकअप के भिड़त में बाइक सवार युवक व युवती की मौत हो गई। भीनमाल से चाटवाड़ा जाते समय बाईक सवार चाटवाड़ा निवासी हिराराम पुत्र मूलाजी चौधरी व चाटवाड़ा निवासी नावी देवी पत्नी चेलाराम चौधरी दोनों की मौत हो गई। नावी देवी की मौके पर ही मौत हो गई थी व युवक को अस्पताल लाने के बाद मौत हुई। खबर सुनते ही क्षेत्र भर में शोक की लहर फैल गई। पुलिस की ओर से प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच एएसआई फगलूराम की ओर से की जा रही है।
एक परिवार से उठेगी दो अर्थियां :
भीनमाल में काम पूरा करके देवर और भाभी वापस अपने घर चाटवाड़ा लौट रहे थे। अचानक दुर्घटना में दोनों की जान ही ले ली। खबर सुनते ही परिवार जन शोक में डूब गए।
सांचौर से पिकअप भीनमाल की ओर जा रहा था
प्रतिदिन अपने छोटे मोटे काम को लेकर भीनमाल के आस पास के लोग भीनमाल शहर में आते है उसी को लेकर दोनों देवर भाभी भीनमाल में काम से आए थे। पुन अपने गांव चाटवाड़ा जाते समय एक सांचौर से भीनमाल की ओर से आ रहे पिकअप से भिड़त हो गई जिसमे बाईक सवार महिला व पुरुष की मौत हो गई।
0 टिप्पणियाँ