Ticker

6/recent/ticker-posts

सरकारी विद्यालय में 12 वी कला में टॉप कर मापिया कुमारी ने बढाया तवाव गाँव का नाम.

सरकारी विद्यालय में 12 वी कला में  टॉप कर मापिया कुमारी ने बढाया तवाव गाँव का नाम. 


                                                              

जालोर 


जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान 

माफीया कुमारी छात्रा 

जालोर जिले के तवाव  के  सरकारी विद्यालय की  12वीं कला वर्ग के परिणाम जारी होने पर तवाव गाँव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय  की छात्रा मापिया कुमारी ने अच्छे नम्बर  हासिल किया है छात्रा ने 86% से अंक हासिल किए है है 

आपको बता दें कि मापिया कुमारी ने आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तवाव में पढ़कर यह मुकाम हासिल किया है  उनके माता-पिता  और सुथार परिवार में खुशियों की लहर है  । मापिया कुमारी ने बताया कि मैंने पढ़ाई के लिए ज्यादा टाइम नहीं दिया  लेकिन फीर भी  मै सुबह और शाम को दो घण्टे ही पढ़ाई करती थी । मापिया आगे चलकर प्रशासनिक सेवा में जाना  चाहती है घरवालों और गांव के लोगों को खुशी का ठिकाना नहीं है 

गुड्डु कुमारी राव छात्रा 

पटाखे छूट रही है  मिठाई बांटी जा रही है घर पर स्थानीय मीडिया प्रभारी एवं स्कूल प्रिसिंपल अधिकारी पहुँचे ओर बधाई दी। इस प्रकार विद्यालय के श्रवण कुमार व भानाराम   ने 85% गुड्डु कुमारी  राव ने 83% व गवराराम ने भी 83% अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।


श्रवण कुमार छात्र 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ