Ticker

6/recent/ticker-posts

ब्राह्मण स्वर्णकार (सोनी) समाज द्वारा गुरु पूर्णिमा पर होगा भव्य कार्यक्रम, 351 पौधों से वृक्षारोपण भी होगा।

ब्राह्मण स्वर्णकार (सोनी) समाज द्वारा गुरु पूर्णिमा पर होगा भव्य कार्यक्रम, 351 पौधों से वृक्षारोपण भी होगा।


 

जगमालसिंह राजपुरोहित

@मोदरान/जालोर ।



स्थानीय कस्बे  के माँ  आशापुरी माताजी मंदिर  चौराहे के पास स्थित श्री अणदारामजी धाम  श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज का क्षैत्र का एकमात्र गुरु धाम हैं, जहां हर वर्ष गुरु पूर्णिमा *श्री ब्राह्मण स्वर्णकार युवा संगठन*  विशाल कार्यक्रम आयोजित होता हैं।



इस बार भी संस्था द्वारा दिनांक 15, 16 जुलाई को भव्य *गुरु पूर्णिमा एवं प्रतिभा सम्मान*  कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें हजारों की संख्या मे समाज बंधुओं की उपस्थिति रहेगी।



कार्यक्रम मे प्रथम दिवस दिनांक 15 जुलाई की शाम को विशाल भजन संध्या होगी जिसमें राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन गायक रमेश माली पाली, ओमप्रकाश प्रजापत जसोल, खुशबू कुंभट जोधपुर द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुति एवं मनीष कलावंत सिरोही एवं अनिता भाटी पाली द्वारा नृत्य पेश किया जायेगा, शाम को मूलचन्द मेगलवा की तरफ से भोजन प्रसादी भी होगी।

द्वितीय दिवस 16 जुलाई को प्रातः गुरु पूजन एवं महाआरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी, प्रतिभा सम्मान समारोह, रंगोली प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा समाज की होनहार प्रतिभाओं का सम्मान दलाजी प्रागाजी परिवार डीसा द्वारा पारितोषिक, स्मृति चिन्ह एवं सिल्वर मेडल द्वारा किया जायेगा, दोपहर भोजन प्रसादी गणेशाजी जसमतिया परिवार जालोर की ओर से होगी, दोपहर बाद समापन होगा।



संपूर्ण कार्यक्रम श्री अणदारामजी मंदिर से दो किमी दूर समाज द्वारा प्रस्तावित श्री अणदेश्वर वाटिका मे संपन्न होगा।


 _संगठन द्वारा होगा वृक्षारोपण_ 


श्री ब्राह्मण स्वर्णकार युवा संगठन द्वारा समाज के सहयोग से मोदरान मे श्री अणदारामजी मंदिर से श्री अणदेश्वर वाटिका तक दो किलोमीटर दायरे मे सड़क के दोनों तरफ 351 पेड़ लगाकर वृक्षारोपण किया जायेगा, गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम के तुरंत बाद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जायेगा जिसमें जिला कलेक्टर सहित प्रशासनिक अधिकारियों को भी आमंत्रित किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ