Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदरान रेलवे स्टेशन पर दिन मे जलती है रोड लाईटे वही रात्री रहता है अंधेरा।

मोदरान रेलवे स्टेशन पर दिन मे जलती है रोड लाईटे वही रात्री रहता है अंधेरा।


 मोदरान न्यूज 
31/10/2019.



स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रशासन की लापरवाही से यहा पर प्लेटफार्म पर रात्री मे रोड लाइट चालू नहीं होने की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी होती है जबकी यहा पर दिन मे अधिकांश रोड लाईटे चौबीस घंटे जलती है ।
जानकारी के अनुसार जोधपुर मंडल के समदड़ी भीलड़ी रेल मार्ग के मोदरान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर  दिन में अधीकांश रोड लाइट चालू रहती है जबकि  रात्रि में सभी रोड लाईटे बंद रहती है 


जिस वजह से यहा पर बीकानेर दादर सुपरफास्ट, जोधपुर गांधीधाम एक्सप्रेस, साबरमती -भगत की कोटी ईन्टरसिटी  व जोधपुर पालनपुर डेमु ट्रेन के यात्रीओ को रात्री मे परेशानीओ का सामना करना पडता है । वही मोदरान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म भी कई जगह से क्षत्रीग्रस्त व जर्जर है जिससे यात्रीओ को जोखीम का सामना करना पड रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ