मतदाता सूची डिजिटाइजेशन: राजस्थान देश का पहला राज्य बना, मैपिंग में भी शीर्ष पर
विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 (SIR-2026) के तहत 100% डिजिटाइजेशन सफलतापूर्वक पूर्ण; मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन महाजन ने बताया- 'टीम राजस्थान की सामूहिक विजय'
जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान न्यूज
जयपुर/जालोर, 6 दिसंबर। लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को अधिक आधुनिक, पारदर्शी और सहभागी बनाने की दिशा में राजस्थान ने एक ऐतिहासिक मील का पत्थर स्थापित किया है। विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 (SIR-2026) कार्यक्रम के तहत राज्य में मतदाता सूची का 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है, जिससे राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन महाजन ने इस उपलब्धि को "टीम राजस्थान की सामूहिक विजय" बताते हुए कहा कि गांवों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक बीएलओ, सहायक कार्मिकों, पर्यवेक्षकों, एईआरओ, ईआरओ, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों ने अभूतपूर्व समर्पण और दक्षता के साथ कार्य कर यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि सूक्ष्म कार्ययोजना, सतत मॉनिटरिंग और तकनीकी नवाचारों के प्रभावी उपयोग ने इस असाधारण सफलता का मार्ग प्रशस्त किया है।
मतदाता मैपिंग में भी देश में शीर्ष पर
श्री महाजन ने बताया कि राज्य ने मतदाता मैपिंग के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है। 97% से अधिक मतदाता मैपिंग कार्य पूर्ण हो चुका है। अर्थात् केवल 3% मतदाताओं को ही दावे-आपत्ति चरण में दस्तावेज प्रस्तुत करने हैं। उन्होंने बताया कि उच्च स्तरीय मैपिंग से SIR प्रक्रिया अत्यंत सरल एवं पारदर्शी बनती है। इससे बूथवार मतदाता प्रबंधन सुदृढ़ होता है तथा मतदाताओं को बार-बार दस्तावेज प्रस्तुत करने से राहत मिलती है।
तकनीक आधारित पारदर्शिता का सशक्त मॉडल
चुनाव विभाग ने ECINET प्लेटफॉर्म, BLO ऐप, पोर्टल-आधारित सत्यापन प्रणाली और जिला हेल्पलाइन व्यवस्था को सुव्यवस्थित कर कार्यप्रणाली को तेज एवं विश्वसनीय बनाया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि तकनीक और मानवीय परिश्रम के समन्वय ने राजस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर एक आदर्श मॉडल के रूप में स्थापित किया है।
माइक्रो मैनेजमेंट, टीम भावना और तकनीक सफलता के तीन सूत्र
श्री नवीन महाजन ने इस सफलता का श्रेय 'टीम राजस्थान' को देते हुए कहा कि गांव से लेकर शहर तक, हर स्तर पर एकजुटता और सतत निगरानी ने इस उपलब्धि को संभव बनाया। उन्होंने कहा, "यह सफलता केवल आंकड़ों की नहीं बल्कि उस सामूहिक भावना की भी है जिसने राजस्थान को एक नया मानदंड स्थापित करने में सक्षम बनाया।"
मतदाताओं का जताया आभार
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राज्य के सभी मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक उपलब्धि तभी संभव हो सकी क्योंकि प्रदेश के नागरिकों ने पूर्ण सहयोग, जागरूकता और जिम्मेदारी का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के विश्वास और सहयोग ने राजस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
अगले चरण: ड्राफ्ट मतदाता सूची 16 दिसंबर को
श्री महाजन ने आगामी चरण की समय-सारणी साझा करते हुए योग्य मतदाताओं से लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक सशक्त बनाने में सहयोग का अनुरोध किया:
0 टिप्पणियाँ