मोदरान मे पुनिया का भव्य स्वागत हुआ
मोदरान न्यूज
29APR2017
स्थानीय गाव में रवीवार को ओलिम्पिक गोल्ड पदक विजेता कृष्णा पुनिया का गाँव में भव्य स्वागत
निजी शादी समारोह में आई कृष्णा पुनिया , वीरेंद्र पुनिया ,विनोद पुनिया का मोदरान ग्राम पंचायत के सरपंच गिरधारीसिंह राजपुरोहित (राईगोंणी), व समस्त ग्रामवासियो द्वारा स्वागत किया गया जिसमे नरेन्द्रसिंह , रामसिंहजी, मोदरा चौकी प्रभारी विनोद पुनिया , शक्तिसिंह सहीत सैकडो ग्राम वासियो की उपस्थिति में भव्य स्वागत हुआ ।।
0 टिप्पणियाँ