श्री आशापुरी माताजी मंदिर मोदरान में जन संघर्ष समिति की बैठक 11 को
मोदरान न्यूज
जन संघर्ष समिति की बैठक 11 जून को सवेरे 11:00 बजे श्री आशापुरी माताजी मंदिर मोदरान में आयोजित होगी
समिति के संयोजक श्री जितेंद्र सिंह एडवोकेट मोदरान ने मोदरान न्यूज को बताया कि ग्राम पंचायत धानसा,सैऱना,मोदरान, बासड़ा धनजी, तातोल, सिकवाडा, सोमता,भरुडी पूनकंकला,मांडोली,रामसीन, तवाव,जोडवाडा, बूगांव, मूडतरासिली,गजीपुरा, खानपुर,थुर,आदि ग्राम के अधिकतर गाँव भीनमाल तहसील मुख्यालय के नजदीक है लेकिन गत कांग्रेस सरकार के दौरान राजनैतिक व प्रशासनिक उदासीनता पुर्ण रवैये के चलते उक्त गाँवो को जसवंत पुरा तहसील क्षेत्र के अधीनस्थ जोडे जाने बाद उक्त करीब दो दर्जन से भी अधिक गाँवो के नागरिकों को तहसील राजस्व व उपखंड स्तरीय कार्य से जसवंतपुरा जाने के लिए वाया भीनमाल होकर ही जाना पडता है जिससे नागरिकों को समय व धन दोनो की दुगनी हानी उठानी पड रही है जबकि कई गाँवो के बाशिंदो को जसवंतपुरा बहुत दुर भी है यातायात साधनों का भी ऊचीत प्रबंध नही है
जन संघर्ष समिती कि मांग है कि रामसीन उपखंड के जुडे सभी गाँवो को भीनमाल तहसील से जोडे जाने के लिए बैठक मे चर्चा के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी|
0 टिप्पणियाँ