Apr 23, 2017
इन 20 न्यूज़ हेडिंग्स को ऐसा लिखा गया है कि इन्हें पढ़ने के बाद हिल जाएगा सबका दिमाग!
By
JJ MODRAN
MODRAN NEWS
समाचार, जानकारी देने के साथ-साथ लोगों को शिक्षित करने का भी काम करती है. लेकिन खुद को नंबर 1 बनाए रखने वाले इस दौर में न्यूज़ कहीं पीछे छूट चुकी है. अब तो सर्कुलेशन और टीआरपी पर कुछ ज़्यादा ही ध्यान दिया जाता है, जिसने न्यूज़ को भी एक अलग तरह से प्रस्तुत करने की कला को उत्पन्न किया है. अब खबरों की हेडिंग और उनकी तस्वीरों पर कुछ ज़्यादा ही ध्यान दिया जाता है. क्योंकि लोग इन्हें ही देख कर किसी भी समाचार को पढ़ते है. गलती हमारी भी है. खैर, इंटरनेट पर ऐसी कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं, जिन्हें देख कर हमारी क्या, रोते हुए व्यक्ति की भी हंसी छूट जाए. ये तस्वीरें समाचार और टीवी चैनलों पर दिखाई जाने वाली खबरों की हैं. यकीनन आप भी इन खबरों की हेडिंग पढ़ कर भौंचक्के रह जाएंगे. और हां, इस तरह की फ़ोटो को बनाने में काफी हद तक उन लोगों का भी हाथ होता है, जो फ़ोटोशॉप में दक्ष होते हैं.
नीचे दी गई न्यूज़ हेडलाइन्स को पढ़ने के बाद आपका Reaction कुछ ऐसा ही होगा!
1. ब्रेकिंग न्यूज़!
Source: scoopwhoop
2. क्या जुगलबंदी है.
Source: storyepic
3. प्यार अंधा होता है.
Source: smileworld
4. प्रेमियों के फेल होने का कारण यही है क्या?
Source: logspot
5. कम्बख़्त ये मोबाइल है ही ऐसी चीज़.
Source: storyepic
6. अख़बार ये भी सिखाते हैं?
Advertisement
Source: blogspot
7. निर्लज्ज प्राणी.
Source: abhilashruhela
8. चटनी मांगने से पहले इस ख़बर को याद कर लेना!
Source: imgur
9. इस ख़बर को पढ़ कर आपकी रूह कांप जाएगी.
Source: filmymagic
10. क्या देख पाएंगे?
Source: photobucket
11. इसी बात पर ठोको...
Source: googleusercontent
12. आखिर क्या लेना चाहते हैं?
Source: BaklolNo
13. 36 घंटे?
Source: humor
14. लड़के को लड़की बना दिया.
Source: desicomments
15. पाप नहीं, पॉप होता है.
Source: googleusercontent
16. ऐसा कैसा वीडियो है?
Source: reckontalk
17. छक्कों की जंग!
Source: storyepic
18. अभिनेत्री?
Source: storyepic
19. ऐ भाई, तूने पप्पी क्यों ली?
Source: storyepic
20. बाकी लोगों ने चैनल बदल लिया होगा!
Source: storyepic...
0 टिप्पणियाँ